मऊ :
अश्लील गाना गा रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार।।
दो टूक : मऊ जनपद के थाना कोपागंज पुलिस टीम ने मिशन शक्ति अभियान के तहत थाने की एंटी रोमियो टीम ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। युवक पर स्कूल से आने जाने वाली लड़कियों को देखकर आपत्तिजनक,अश्लील गाना गाने का आरोप है।
विस्तार:
पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन जी के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा चलाये जा रहे जागरुकता/चेकिंग के दौरान आज 20 अक्टूबर थाना कोपागंज एंटी रोमियो टीम द्वारा गंगदास इण्टर कॉलेज धवरियासाथ के पास आवागमन मार्ग पर खड़े होकर महिलाओं को देखकर आपत्तिजनक गाना गा रहे एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी तो उक्त द्वारा अपना नाम अतुल प्रजापति पुत्र पारस प्रजापति निवासी पारा कुर्थीजाफरपुर थाना कोपागंज मऊ बताया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 353/24 धारा 296 बीएनएस के अर्न्तगत अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।