मऊ :
विज्ञान प्रदर्शनी से बच्चों में बढ़ती है वैज्ञानिक सोच : तुषार सिंह।
दो टूक : जनपद मऊ के बड़े गांव के पास चाणक्य एकेडमी में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन, विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने प्रतिभा दिखायी।
विस्तार :
मऊ जनपद के बड़ेगाव के पास चाणक्य एकेडमी में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. विज्ञान प्रदर्शनी का उद्देश्य बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाना था. इस मौके पर स्कूली बच्चों ने विज्ञान मॉडलों का प्रदर्शन किया. प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय ने किया. इसके बाद बच्चों द्वारा बनाये गये मॉडलों का अवलोकन किया. बच्चों ने भी प्रस्तुत मॉडल की विस्तार से जानकारी दी.
पांचवीं से दसवीं तक के बच्चों ने प्रदर्शनी में भाग लिया। पांचवीं से दसवीं तक के बच्चों ने अलग-अलग विषयों पर मॉडल प्रस्तुत किये. विज्ञान प्रदर्शनी में स्कूल के कई दर्जन विद्यार्थियों ने भाग लिया. कक्षा पांच के बच्चों ने स्मार्ट वाटर ब्रिज का मॉडल प्रस्तुत किया। इसी तरह विभिन्न क्लास के बच्चों ने इलेक्ट्रोमैग्नेट, इकोसिस्टम, क्लाइमेट चेंज, वॉटर प्यूरीफायर, वाटर साइकिल मॉडल, डे एंड नाइट मॉडल, हाइड्रोलिक प्रेस, रॉकेट, ऑटोमेटिक रेलवे स्टेशन, ब्लड ग्रुप टेस्ट,स्मार्ट सिटी ,चन्द्रयान, ज्वालामुखी, यातायात के नियम ,वायु प्रदूषण , जल प्रदुषण आदि मॉडल प्रस्तुत किया।
नन्हें वैज्ञानिक किसी से कम नहीं : कृष्णदेव नारायण।।
विशिष्ट अतिथि ने बच्चों के मॉडल देखकर कहा कि बच्चों ने साबित कर दिया कि वे नन्हें वैज्ञानिक से कम नहीं हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह की विज्ञान प्रदर्शनी से बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण की कल्पना को बढ़ावा मिलता है. प्रदर्शनी को सफल बनाने में विद्यालय के प्रिंसिपल समेत स्कूल प्रबंधन समिति का सराहनीय योगदान रहा
कार्यक्रम का सफल संचालन कक्षा 9 की छात्रा दृष्टि राय व धन्यवाद ज्ञापन अनन्या पाल ने किया।
◆उत्साह वर्धन के किया पुरस्कृत।