सोमवार, 30 दिसंबर 2024

मऊ :नये मंडल अध्यक्षों का किया गया भव्य स्वागत।।||Mau:The new divisional presidents were given a grand welcome.||

शेयर करें:
मऊ :
नये मंडल अध्यक्षों का किया गया भव्य स्वागत।।
दो टूक : मऊ जनपद मे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व द्वारा बनाये गये करहाँ व मुहम्मदाबाद गोहना के नये मंडल अध्यक्षों भूपेन्द्र सिंह व जनार्दन शर्मा का सोमवार को भव्य स्वागत किया गया। साथ ही मुहम्मदाबाद गोहना मंडल से जिला प्रतिनिधि बनाये गये रामसरन चौहान का भी अभिनंदन किया गया। मुहम्मदाबाद गोहना के शहीद चौराहे एवं करहाँ बाजार में पार्टी के वरिष्ठ व कनिष्ठ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा इन्हें ढोल-नगाड़ों की थापों के मध्य माला-फूल से लादकर मुंह मीठा कराया गया और बधाई दी गयी।
बता दें कि पार्टी के संगठन पर्व के मद्देनजर पिछले दिनों लोकतांत्रिक तरीक़े से उक्त दोनों पदों हेतु नामांकन किया गया था। सोमवार को प्रदेश नेतृत्व द्वारा इसकी सूची जारी की गई, जिसके अंतर्गत करहाँ मंडल से हिंडोला निवासी स्वर्ण प्रताप सिंह 'सोनू' को जिला प्रतिनिधि व देवसीपुर निवासी भूपेंद्र सिंह 'छट्ठू' को मंडल अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं मुहम्मदाबाद गोहना मंडल से जिला प्रतिनिधि के रूप में रामसरन चौहान व मंडल अध्यक्ष के रूप में जनार्दन शर्मा का मनोनयन किया गया।
मुहम्मदाबाद गोहना कस्बे के शहीद चौराहे पर पूर्व नगर पंचायत चेयरमैन लालजी वर्मा व करहाँ बाजार में पूर्व जिला पंचायत सदस्यद्वय रविभूषण प्रताप सिंह व आशीष चौधरी के नेतृत्व में जुटे दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर नवोदित जिला प्रतिनिधि व मंडल अध्यक्षो का खैरमकदम किया। साथ ही आशा व्यक्त किया कि उनके नेतृत्व में संगठन और अधिक मजबूती से कार्य करेगा। नवोदित पदाधिकारियों ने शीर्ष नेतृत्व एवं कार्यकर्ताओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर अबुल फैज खां, ओंकार सिंह, अंकित सरोज, ठाकुर प्रसाद सिंह, चन्द्रकान्त तिवारी, अविनाश सिंह, विष्णुकांत श्रीवास्तव, रितिक सिंह, सुरेशचंद्र वर्मा, धनंजय सिंह, प्रहलाद चौहान आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।