रविवार, 15 दिसंबर 2024

मऊ :दो शातिर मोबाइल चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की मोबाइल समेत नगदी बरामद।||Mau:Two clever mobile thieves arrested, stolen mobiles and cash recovered from their possession.||

शेयर करें:
मऊ :
दो शातिर मोबाइल चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की मोबाइल समेत नगदी बरामद।।
।।देवेन्द्र कुशवाहा ।।
दो टूक : जनपद मऊ में  दिनांक 15 दिसम्बर  को थाना घोसी पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर मधुबन मोड़ के पास से मु0अ0सं0 471/24 धारा 318(4),316(2) बीएनएस में प्रकाश में आये अभियुक्तगण श्रषिमुनि शाह पुत्र महेन्द्र कुमार गुप्ता, अभिमन्यु गुप्ता पुत्र महेन्द्र कुमार गुप्ता निवासीगण गोविन्दपुर थाना महेशखुट जनपद खगडिया बिहार के कब्जे से चोरी की 8000 रुपये व 03 अदद मोबाइल फोन (02 स्मार्टफोन, 01 किपैड) बरामद किया गया । उक्त अभियुक्तो को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया ।