मंगलवार, 31 दिसंबर 2024

आजमगढ़ :महुला गढ़वल बांध पुल व अहरौला-कप्तानगंज मार्ग के निर्माण के लिए MLC ने CM से की मुलाकात।||Azamgarh: MLC met CM for the construction of Mahula Garhwal dam bridge and Ahraula-Kaptanganj road.||

शेयर करें:
आजमगढ़ :
महुला गढ़वल बांध पुल व अहरौला-कप्तानगंज मार्ग के निर्माण के लिए MLC ने CM से की मुलाकात।।
◆दोनों कार्यों के लिए एमएलसी ने मुख्यमंत्री को पत्र भी सौंपा।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक :  आजमगढ़ के भाजपा एमएलसी रामसूरत राजभर ने सोमवार को मुख्यमंत्री से मिलकर महुला गढ़वल बांध पुल और अहरौला-कप्तानगंज मार्ग के निर्माण के लिए मांग पत्र सौंपा। उन्होंने दोनों कार्यों को पत्र के माध्यम से महत्वपूर्ण बताया। 
 एमएलसी रामसूरत राजभर ने कालिदास मार्ग लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात किया। अपने मुलाकात के दौरान उन्होंने कप्तानगंज-अहरौला मार्ग के पुनर्निर्माण के लिए धन स्वीकृत करने की मांग की है। इसके लिए उन्होंने मांग पत्र भी मुख्यमंत्री को सौंपा। इसके साथ ही विकास खण्ड हरैया की ग्राम पंचायत बेलहिया ढाला में महुला गढ़वल बांध पुल के निर्माण के लिए मांग पत्र सौंपा है। पत्र के माध्यम और मौखिक रूप से एमएलसी ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया है कि यह बांध पुल 36 गांवों को जोड़ता है। यह बांध पुल वहां के स्थानीय लोगों के लिए आवागमन के लिए मुख्य साधन है। हर साल मानसून के समय आने वाली बाढ़ के दौरान बांध बह जाता है। सड़क संपर्क बाधित हो जाते हैं। जिसके चलते शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य बुनियादी सेवाएं बाधित हो जाती हैं। इस परियोजना से 36 गांवों की जनता को राहत मिलेगी। जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार होगा। 
वहीं कप्तानगंज-अहरौला मार्ग के पुनर्निर्माण के लिए एमएलसी द्वारा सदन में उठाया जा चुका है। उन्होंने मुख्यमंत्री से शिकायत की है कि सदन में उठाने के बाद भी इस मार्ग के पुनर्निर्माण के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।।