लखनऊ :
PGI कैम्पस मे दो घरो मे लाखो के कीमती जेवरात चोरी,FIR दर्ज।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के प्रतिष्ठित संस्थान एसजी पीजीआई कैंपस स्थित सीनियर नर्स टीचर समेत स्टफ नर्स
के घर में घुसकर बेखौफ चोरो ने लाखों के जेवरात व नगदी चुरा ले गए। घटना के वक्त परिवार लखनऊ से बाहर गया हुआ था लौटकर आने पर चोरी होने की जानकारी हुई।सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है, लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि स्टाफ कालोनी मे एक भी सीसीटीवी कैमरा नही लगा हुआ है ।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार एसजीपीजीआई सीनियर नर्स टीचर भूमिका सिंह पत्नी अरविन्द सिंह कैम्पस के टाईप 3/19 मे परिवार के साथ रहती है वही दो मकान छोड़कर स्टाफ नर्स विवेक जॉन
टाई 3/ 22 पीजीआई कैम्पस मे परिवार संग रहते है।
PGI नर्स टीचर भूमिका सिंह के मुताबिक वह परिवार के साथ बीते रविवार की सुबह निजी काम से प्रयागराज गई हुई थी देर रात लौटकर आने पर देख की गेट लॉक एवं दरवाजे के ताले टूटे हुए और घर का सारा समान बिखरा पड़ा है गोदरेज आलमारी मे रखे कीमती जेवरात नादारत है जिसकी सूचना डायल 112 पर पुलिस को दी। मौके पर आयी पुलिस छानबीन करना शुरु की तो पता चला कि दो मकान छोड़कर टाईप 3/22 विवेक जॉन के बंद घर मे भी चोरों ने ताला तोड़कर कीमती जेवरात एवं समान चोरी कर ले गए है। विवेक जॉन भी परिवार के साथ देहरादून गए हुए है जिन्हे घटना की सूचना पुलिस ने दे दी है।
पीजीआई इस्पेक्टर रविशंकर त्रिपाठी ने बताया पीजीआई कैम्पस मे स्थित स्टाफ क्वार्टर मे रहने वाली नर्सिंग टीचर भूमिका सिंह और विवेक जॉन के मकान मे चोरी की घटना हुई है । मिली तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पुलिस टीम अज्ञात चोरो की तलाश मे लगी हुई है।