लखनऊ :
PGI क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने सिपाही से की मोबाइल लूट।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के पीजीआई इलाके में बेखौप बाइक सवार लुटेरे ने पीएसी के जवान के हाथ से मोबाइल फोन छीनकर भाग गए। सूचना पर पहुची पुलिस ने घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने मे जुट गई वहीं सिपाही ने थाने पहुचकर तहरीर दी लेकिन केस दर्ज नही किया गया है।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा प्रान्त के रहने वाले पी कुमार पीएसी में सिपाही हैं वर्तमान में लखनऊ में तैनात हैं। गुरुवार देर शाम वह पीजीआई अस्पताल में भर्ती दोस्त को देखने जा रहे थे। वृंदावन के पास ऑटो से उतरकर मोबाइल पर अस्पताल की लोकेशन सर्च करने लगे। इस बीच शहीद पथ पर सर्विस लेन के किनारे पीछे से आए बाइक सवार दो लुटेरे झपट्टा मार कर उनके हाथ से मोबाइल फोन छीनकर भाग गए। उन्होंने बाइक पवार बदमाशों का पीछा भी किया लेकिन लुटेरे भागने मे सफल रहे।
इससे पहले वृंदावन कॉलोनी आवास विकास कार्यालय निकट शहीद पथ सर्विस लाइन के पास भर्ती में दौड़ की तैयारी कर रहे युवक एस कुमार से बदमाशों ने मोबाइल लूट कर फरार हो गए थे सूचना पर पुलिस ने आंनलाइन एफआईआर कराने की सलाह देकर भेज दिया।
सूचना के बाद पुलिस घटना स्थल के आस पास एवं भागने के संभावित रास्तों पर लगे सीसीटीवी खंगाल रही है।।