लखनऊ :
PGI में नौकरी लगवाने के नाम पर युवती से एक लाख ठगी।।
दो टूक : लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में संविदा पर काम करने वाली एक नर्स से खुद को डॉ अर्जुन रावत बताने वाले ठग ने स्टॉफ नर्स पद पर नियुक्ति का वादा कर एक लाख रुपए ठग लिया। नियुक्ति लिस्ट जारी होने पर पीड़िता ने लिस्ट में नाम न होने पर पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकीं दी। पीड़िता ने थाना पीजीआई मे मोबाइल नंबर के आधार पर तहरीर दी है ।।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार मंजू लता पटेल चरण भट्ठा रोड पंचम खेड़ा पीजीआई लखनऊ में रहती हैं और संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ में संविदा नर्स पद पर कार्यरत हैं।
मंजू लता पटेल ने बताया कि उन्होंने संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ में निकली भर्ती में स्टॉफ नर्स पद के लिए आवेदन किया था बीती 25 जुलाई को दिन में लगभग 1 बजे मोबाइल नंबर 9119847218 से फोन आया फोन करने वाले ने अपना नाम डा० अर्जुन रावत बताया और कहा कि आप ने स्टॉफ नर्स पद के लिए आवेदन किया है वह सारे कार्य वही करता है। आपको सरकारी नौकरी चाहिए तो है तो एक लाख (100000) रुपया अभी व शेष पैसा नौकरी मिलने के बाद दीजिएगा।
पीड़िता का कहना था कि वह डा अर्जुन रावत के झांसे में आ गई उनके बताए नम्बर पर 48000 रुपए फोन पे के माध्यम से दिया तथा 52000 रुपए मधुरिमा स्वीट के सामने राय बरेली रोड पर दिया। लिस्ट में लिस्ट मे नाम नहीं आया तो खुली पोल ।
मंजू ने बताया कि 15 अक्टूबर को रिजल्ट आया तो इनका सिलेक्शन नही हुआ।तब पीड़िता ने अपने पैसे वापस मांगे, तो आरोपी अर्जुन रावत पैसा देने से मना करते हुए, गाली गलौज करने लगा, व जान से मारने की धमकी देने लगा पीड़िता की नामजद तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।