लखनऊ :
चोरी की तहरीर पर मुहर लगा कर PGI पुलिस बोली लो दर्ज हो गया मुकदमा।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई पुलिस बीते पच्चीस दिनों से परिवहन विभाग से रिटायर बुजुर्ग को थाना और पुलिस चौकी की चक्कर लगवा रही है।
पीडित का आरोप है कि घर में हुई चोरी का मुकदमा दर्ज करने के बजाय पुलिस ने प्रार्थना पत्र पर मुहर लगा कर बैरंग वापस कर दिया।पीड़ित बुजुर्ग ने डीसीपी पूर्वी से मामले की शिकायत की है।
विस्तार :
थाना पीजीआई क्षेत्र वृन्दावन योजना से 12 बी मे मोती प्रसाद के अनुसार 2010 में परिवहन विभाग को अपनी सेवाएं देने के बाद सेवानिवृत्त होने के बाद अपनी पत्नी और बेटी के साथ रहते हैं उनका बेटा अपने परिवार के साथ भोपाल में रहता है ।
मोती प्रसाद ने बताया कि इसी माह की दो तारीख को वो पत्नी और बेटी के साथ उज्जैन नगरी महाकाल के दर्शन करने गये थे।पांच तारीख की भोर जब वो वापस अपने आवास पहुंचे और मेन गेट का ताला खोल कर अंदर दाखिल हुए तो होश उड़ गये।घर के दरवाजे की बेलन का कुंडा कटा हुआ था,अंदर दाखिल होने पर देखा तो घर का सामान बिखरा हुआ था और अलमारियों के ताले भी टूटे हुए थे।छानबीन करने पर पाया कि अलग अलग जगहों पर रखी कुल एक लाख इक्यासी हजार की नकदी गायब है।उनकी सूचना पर पहुंची 112 पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर विडियोग्राफी भी की।वृद्ध मोती प्रसाद के अनुसार उन्होंने उसी दिन कोतवाली पर भी तहरीर दी लेकिन वहां मौजूद पुलिस ने उनकी ही एप्लिकेशन पर मुहर लगा कर देदिया और उन्हें बैरंग वापस कर दिया।लम्बे इंतजार के बाद मुकदमा दर्ज कराने के लिये पुलिस उपायुक्त पूर्वी कार्यालय फोन किया लेकिन वहां से भी उन्हें आश्वासन ही दिया गया।।
◆तहरीर कापी की छाया प्रति-- बाबा के राज मे बुजुर्ग परेशान।।