रविवार, 8 दिसंबर 2024

आजमगढ़ : SDM ने पोलियो की दो बूंद दवा पिला कर अभियान की किया शुरुआत।||Azamgarh: SDM started the campaign by giving two drops of polio medicine.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
SDM ने पोलियो की दो बूंद दवा पिला कर अभियान की किया शुरुआत।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ के फूलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद फूलपुर में रविवार को  उपजिलाधिकारी फूलपुर सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी द्वारा पल्स पोलियो अभियान कार्यक्रम का उद्घाटन फीता काटकर किया गया । इस दौरान  उपजिलाधिकारी ने नवजात बच्चों को पोलियो की ड्राप पिलाकर 
समस्त फूलपुर वासियों से कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने  के लिए अपील किया ,उन्होंने ने कहा कि अपने 5 वर्ष तक के बच्चों को स्थानीय बूथ पर जाकर पोलियो ड्राप अवश्य पिलाने एवं अभियान के सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आह्वाहन किया ।  इस अवसर पर केंद्र अधीक्षक फूलपुर डॉ शशिकांत जी, वरिष्ठ नेत्र रोग परीक्षण अधिकारी डॉ आर. वी. वर्मा. , सहायक शोध अधिकारी  उमेश कुमार यादव , स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अज़ीम जी, यूनिसेफ़ प्रतिनिधि कुलभूषण द्विवेदी , WHO प्रतिनिधि अमित चौहान , वैक्सीनेटर आरती रानी आदि लोग मौजूद रहे  ।