सुल्तानपुर :
राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए चयनित होने पर शिक्षकों ने डॉ०दीपा द्विवेदी को दी बधाई।।
दो टूक : सुलतानपुर जिले के गांव वैदहा, जयसिंहपुर निवासी डॉ. दीपा द्विवेदी हिन्दी प्रवक्ता केशकुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सुलतानपुर में कार्यरत हैं। बीते दिनों उन्हें राज्य अध्यापक पुरस्कार में चयनित होने की सूचना पर जनपद में शिक्षकों के खेमे में खुशी की लहर फैल गई। इस अवसर पर साहित्यकार सर्वेश कांत वर्मा और कटका क्लब सामाजिक संस्था के अध्यक्ष सौरभ मिश्रा विनम्र ने उन्हें उनके मूल निवास पर जा कर उन्हें अंगवस्त्र और मिष्ठान खिलाकर उन्हें बधाई दी।
सुलतानपुर जिले के साहित्यकार एवं शिक्षक सर्वेशकांत वर्मा ने कहा कि डॉ. दीपा द्विवेदी का नाम शिक्षा विभाग के सर्वोच्च पुरस्कार राज्य अध्यापक पुरस्कार में चयनित होना सुलतानपुर जनपद के लिए गौरव की बात है और हम सभी शिक्षकों को डॉ. दीपा से प्रेरणा लेनी चाहिए। कटका क्लब सामाजिक संस्था के अध्यक्ष सौरभ मिश्रा विनम्र ने कहा कि डॉ दीपा की इस महान उपलब्धि ने जनपद का नाम रोशन किया है हम और हमारी कटका क्लब संस्था इनके मंगल भविष्य की कामनाए करती है। मौके पर उपस्थित केश कुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सुलतानपुर की प्रवक्ता डॉ. मुक्ता सिंह अपने साथ शिक्षण कार्य करने वाली डॉ. दीपा द्विवेदी को शुभकामना देते हुए कहा की इन्होंने विद्यालय और जनपद के साथ-साथ हम सबको भी गौरवान्वित किया है। पूर्व में राज्य अध्यापक पुरस्कार पाने वाले केशव सिंह, कांति सिंह सहित रामरती इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रबंधक भूपेंद्र नाथ वर्मा ने उनके आवास पर जाकर शुभकामनाएं दी।