बुधवार, 4 दिसंबर 2024

उन्नाव : फोन पे से फ्रॉड हुई रकम पुलिस ने पीड़ित के खाते मे कराई वापस।||Unnao: Police got the money defrauded through PhonePe returned to the victim's account.||

शेयर करें:
उन्नाव : 
फोन पे से फ्रॉड हुई रकम पुलिस ने 
पीड़ित के खाते मे कराई वापस।।
दो टूक : उन्नाव जनपद के थाना कोतवाली सदर मे रहने ब्यक्ति से साइबर अपराधी ने
फोन पे के माध्यम से फ्रॉड कर निकाल लिया। सूचना मिलते ही साइबर क्राइम सेल टीम ने त्वरित कार्रवाई करतज हुए निकाली गई संपूर्ण धनराशि पीड़ित के खाते मे वापस कराया। पैसा वापस पाकर युवक के चेहरे पर मुस्कान आ गई और पुलिस को थैक्यू कहा।
विस्तार :
 पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में साइबर अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में फोन पे के माध्यम से पीड़ित के खाते से फ्रॉड कर निकाली गई 25,000/- की संपूर्ण धनराशि थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा पीड़ित के खाते में रिफण्ड कराई गई ।
संक्षिप्त विवरण- 
 मंगलम मिश्रा पुत्र अखिलेश मिश्रा निवासी गाँधीनगर थाना कोतवाली सदर उन्नाव द्वारा साइबर पोर्टल पर आनलाइन प्रार्थना पत्र बावत 03.11.2024 को फोन पे के माध्यम से 25000 /- रू0 का फ्राड होने विषयक दिया गया था । जिस पर थाना कोतवाली सदर की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए फ्राड की गयी 25000 /- रू0 की संपूर्ण धनराशि पीड़ित को रिफण्ड करायी गई ।
  कार्यवाही करने वाली टीमः-
1.अपराध निरीक्षक राजेश  यादव 
2.व0उ0नि0 बृजेश कुमार यादव 
3.महिला आरक्षी सोनिया शर्मा,