गुरुवार, 12 दिसंबर 2024

लखनऊ : इवेंट के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले ठग को UPSTF ने किया गिरफ्तार।||Lucknow : UPSTF arrested a fraudster who defrauded crores of rupees in the name of an event.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
इवेंट के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले ठग को UPSTF ने किया गिरफ्तार।।
दो टूक : लखनऊ में इवेंट कराने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने व पुलिस अभिरक्षा से फरार 50 हजार का इनामियां विराज त्रिवेदी को UPSTF टीम ने प्लासियो मॉल के पीछे थाना सुशांत गोल्फ सिटी लखनऊ से किया गिरफ्तार कर लिया।
पकड़ा गया विराज अरविंद त्रिवेदी उर्फ विवेक दुबे जिला बड़ोदरा गुजरात व हाल पता जिला पुणे महाराष्ट्र का रहने वाला है लखनऊ के विभिन्न थानो मे इसके विरुद्ध अपराधिक मामले दर्ज है। गिरफ्तार शातिर ठग के विरुद्घ पुलिस अग्रिम विधिक कार्यवाही कर रही है।
विस्तार : 
एस०टी०एफ० उ०प्र० को विगत काफी दिनों से फरार पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय गिरोह का आपराधिक घटनाएँ कारित करने की सूचनाएँ प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस०टी०एफ० की विभिन्न इकाईयों टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में श्री दीपक कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ लखनऊ के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। उ०नि० तेज बहादुर सिंह के नेतृत्व में हे०का० कृष्णकान्त शुक्ला, हे०का० सरताज, हे०का० पवन सिंह बिसेन की टीम भ्रमणशील थी। इस दौरान ज्ञात हुआ कि जनपद-लखनऊ में इवेन्ट कराने के नाम पर ठगी करने व पेशी के दौरान पुलिस अभिरक्षा से फरार अभियुक्त विराज अरविन्द त्रिवेदी किसी से मिलने के लिए प्लासियो माल के पास आने वाला है। इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा स्थानीय पुलिस को साथ लेकर उक्त स्थान से वांछित अभियुक्त विराज अरविन्द त्रिवेदी को आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि वह लखनऊ में इवेन्ट कराने के नाम पर सैकड़ों लोगों से करोड़ों रूपये लेकर फरार हो गया था। जिस सम्बन्ध में थाना सुशान्त गोल्फ सिटी, लखनऊ में अभियोग पंजीकृत हुआ था, जिसमें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। गुजरात के अभियोग में मा० न्यायालय, गुजरात में पेशी पर गया था। जहाँ पर दिनांक 27-09-2024 को बडोदरा गुजरात में पुलिस टीम को चकमा देकर फरार हो गया था। अपने परिवार को लेकर बाहर भागने की तैयारी में था, इसी सम्बन्ध में आज लखनऊ आया था।
गिरफ्तार अभियुक्त विराज अरविन्द त्रिवेदी उपरोक्त को थाना सुशान्त गोल्फ सिटी, जनपद लखनऊ में पंजीकृत मु0अ0सं0 557/2024 धारा 420/406/506 भादवि में दाखिल किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा अमल में लायी जायेगी।