सोमवार, 2 दिसंबर 2024

लखनऊ :तेलीबाग बाजार V2 मार्ट शोरूम में लगी आग,मची अफरा तफरी।||Lucknow: Fire broke out in V2 Mart showroom in Telibagh market, chaos ensued.||

शेयर करें:
लखनऊ :
तेलीबाग बाजार V2 मार्ट शोरूम में लगी आग,मची अफरा तफरी।।
बिना मानकों के तेलीबाग बाजारों मे चल रहे छोटे छोटे माल।।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र के तेलीबाग बाजार मे स्थित V-2 मार्ट शोरुम (कपड़े का शोरूम) में सोमवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से अफरा तफरी का माहौल बन गया। घटना के समय स्टोर बंद था। आस-पास के लोगों ने तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी,सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड पीजीआई की 3 गाड़ियां और दमकल कर्मी ने आग बुझाने में जुट गए और करीब एक घण्टे के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया।
विस्तार : 
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह थाना पीजीआई क्षेत्र के तेलीबाग बाजार मे स्थित वी मार्ट 2 मे अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर  इंस्पेक्टर पीजीआई रवि शंकर त्रिपाठी और फायर स्टेशन प्रभारी टीम के साथ पहुचे। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। कोई जनहानि नहीं हुई है। दमकल की तीन गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं।
मार्ट के एम डी राम अग्रवाल ने बताया कि
किसी के हताहत होने की संभावना नहीं है। नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।
फायर स्टेशन पीजीआई प्रभारी मानचन्द बड़गूजर ने बताया कि फायर बिग्रेड को नौ बजकर उन्नीस मिनट पर सूचना मिली की तेलीबाग बाजार  चौराहे पर स्थित एक कपड़े के शोरूम में आग लगने की सूचना मिलने पर दो वाटर टेण्डर्स सहित घटना स्थल पहुंचे आग V2 वेल्यू और वैरायटी कपडों (गारमेन्टस) के छोटे मॉल जैसी शॉप में आग लगने से काफी धुआँ भरा था तेजी से आग फैल रही थी। फायर सर्विस यूनिटो ने तत्काल पम्पिंग कर अदम्य साहस व विवेक पूर्ण अग्निशमन कार्य प्रभावी रूप से किया जिससे शॉप का अधिकांश माल क्षतिग्रस्त होने से बचा लिया कोई जनहानि नहीं हुई V2 बिल्डिंग मालिक श्री रामकिशन लोधी है घटना की जांच पड़ताल की जा रही है वहीं घटना को लेकर पीजीआई FSO ने माल मे अग्निशमन सुरक्षा न होने से नराजगी जताया।
शोरुम के मैनेजर अनुराग पाण्डे ने शोरूम मे अन्दर धुआं भरा हुआ था जिससे देख कर्मचारियों ने घटना की सूचना दी। अधिकतम समान जलकर राख हो गए है कितने का नुकसान हुआ है यह बताया नही जा सकता।
PGI FSO ने कहा जबतक नही होगे पुख्ता सुरक्षा के इंतजाम नही खुलेगा माल।।
 वीडियो ---