शनिवार, 7 दिसंबर 2024

वाराणसी :होरी गीत गायन में चिरईगांव ब्लाक के अध्यापिकाओ की शानदार प्रस्तुति।||Varanasi:Excellent performance by teachers of Chirgaon block in singing Holi songs.||

शेयर करें:
वाराणसी :
होरी गीत गायन में चिरईगांव ब्लाक के अध्यापिकाओ की शानदार प्रस्तुति।
◆काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव 2024
दो टूक :(वाराणसी) काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव 2024 के आयोजित समारोह में चिरईगांव ब्लाक की अध्यापिकाओ ने गिलट बाजार स्थित संत अतुलानंद स्कूल में प्रतिभाग किया।
होरी गीत गाकर अध्यापिकाओं ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। श्रोताओं को ताली बजाने के लिए बाध्य कर दिया।
होरी गीत गायन में कल्पना तिवारी, सरिता पाण्डेय, रश्मि त्रिपाठी, सारिका त्रिपाठी, अनिता राय,प्रतिभा पाण्डेय, ज्योत्सना अग्रवाल, नमिता, सीमा श्रीवास्तव, नमिता रानी की प्रतिभागिता रही।
उक्त कार्यक्रम में रचना अग्रवाल (भाजपा नेता) की विशेष उपस्थिति रही।