रविवार, 5 जनवरी 2025

लखनऊ :डाॅ0अखिलेश दास फाउण्डेशन ने भीषण ठंड मे जरूरत मन्दो को बॉटे कम्बल।।||Lucknow: Dr. Akhilesh Das Foundation distributed blankets to the needy in this severe cold.||

शेयर करें:

लखनऊ :
डाॅ0अखिलेश दास फाउण्डेशन ने भीषण ठंड मे जरूरत मन्दो को बॉटे कम्बल।।
 पाण्डेयगंज स्थित गुरूनानक द्वार के सामने किया गया कम्बल वितरण।।
दो टूक :
 बी0बी0डी0 ग्रुप के अध्यक्ष एवं बैडमिन्टन एसोसिएशन उ0प्र0 के चेयरमैन 
विराज सागर दास द्वारा राजधानी में भीषण ठण्ड से गरीबों को राहत दिलाने के उद्देश्य से एक तरफ जहां स्थान-स्थान पर अलाव जलाये जाने की व्यवस्था की गयी है वहीं गरीबों को कम्बल वितरण कर ठण्ड से राहत दिलाने का सराहनीय कार्य किया जा रहा है।
विस्तार :
बीबीडी ग्रुप के अध्यक्ष एवं डॉ. अखिलेश दास गुप्ता फाउंडेशन के चेयरमैन 
 विराज सागर दास ने रविवार को डाॅ0 अखिलेश दास फाउण्डेशन के तत्वावधान में राजधानी लखनऊ के पाण्डेयगंज स्थित गुरूनानक द्वार के सामने आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम में गरीबों को कम्बल वितरित किया।  विराज सागर दास ने कम्बल वितरित करते हुए कहा कि उनके पिता डाॅ0 अखिलेश दास गुप्ता लखनऊ वासियों के लिए सदैव तत्पर रहते थे। चाहे भीषण गर्मी हो या सर्दी का मौसम, गर्मी में जहां प्याऊ जगह जगह लगवाकर आम नागरिकों को गर्मी से निजात दिलाने वहीं ठण्ड में तमाम स्थानों पर अलाव के साथ कम्बल वितरण का कार्यक्रम नियमित रूप से होता रहा है। उन्हीं की प्रेरणा से हम सभी सामाजिक सरोकारों से पूरी तरह जुड़कर उनके बताये रास्ते पर चल रहे हैं। उन्होने कहाकि सेवा ही उनका प्रमुख लक्ष्य है कि गरीबों के चेहरे पर खुशी कैसे लायी जाए।
इस मौके पर प्रमुख रूप से सर्वश्री सुदरमा सिंह, अरूण गुप्ता, पार्षद गिरीश चन्द गुप्ता, पूर्व पार्षद राजीव बाजपेयी, डा0 वन्दना राज अवस्थी, शान बक्शी, प्रिया गुप्ता, कैलाश पाण्डेय, निहाल खान, डा0 पी0एस0 जायसवाल, चन्द्र प्रकाश गोयल, सर्वेश अवस्थी, अजय श्रीवास्तव, अचल मेहरोत्रा, एडवोकेट ऊषा सिंह सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।