मऊ :
नगर में लगाये गये आर0ओ0 फ्रिजर का हुआ लोकापर्ण सम्पन्न।।
।। देवेन्द्र कुशवाहा ।।
दो टूक : मऊ जनपद के नगर पंचायत कोपागंज क्षेत्र के जूनियर हाई स्कूल के पास लगभग 6.85 लाख रुपये की लागत से शीतल एवं शुद्ध पेयजल हेतु नगर पंचायत कोपागंज द्वारा अधिष्ठापित आर0ओ0 फ्रीजर का लोकार्पण अधिशासी अधिकारी रोहित कुमार भारती, अवर अभियंता जल पंकज वर्मा, लिपिक रामप्रसाद यादव सभासद प्रतिनिधि सुभाष सिपाही, बुद्धिराम, योगेश राय व अन्य की गरिमामयी उपस्थिति में चेयरमैन प्रतिनिधि अरशद रेयाज़ के कर कमलो द्वारा सम्पन्न हुआ। लोकार्पण के समय उपस्थित लोगों ने चेयरमैन प्रतिनिधि अरशद रेयाज़ का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि अरशद रेयाज़ ने कहा कि नगरवासियों को पीने हेतु शीतल एवं शुद्ध जल उपलब्ध करवाना हमारा फर्ज़ है। उन्होने कहा कि विद्यालय के बच्चों तथा अन्य आगन्तुकों को पीने हेतु शीतल एवं शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यहां आर0ओ0 फ्रिज़र लगाया गया है। श्री अरशद रेयाज ने बताया कि नगर पंचायत पूरे कोपागंज नगर को सुन्दर एवं स्वच्छ बनाने की मुहिम पर लगी हुयी है। इस क्रम में नगर के भौतिक विकास के साथ नगरवासियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिये भी नगर पंचायत द्वारा बेहतर इहतेयाती कदम उठाये जा रहे हैं। उन्होने कहा कि हमारे द्वारा नगर में पिछले एक वर्ष में लगभग एक दर्जन से अधिक स्थानों पर नलकूप अधिष्ठापित कराये चुके है। इसके अतिरिक्त पेयजल हेतु पाइप लाइन विस्तार के साथ ही लोगों को आवागमन में सुविधा प्रदान करने हेतु पथ प्रकाश (लाईट), रास्ता निर्माण के कार्य भी युद्ध स्तर पर कराये जा रहे है। नगर पंचायत की सबसे जटिल समस्या जल निकासी के निदान हेतु अनेको स्थानों पर नाला निर्माण कार्य भी कराये गये हैं व प्रगति पर है। नागरिक सुविधाओं पर आधारित इन योजनाओं के क्रियांवयन से नगर उन्नति के मार्ग पर तीव्र गति से अग्रसर है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से अधिशासी अधिकारी रोहित कुमार भारती, अवर अभियंता जल पंकज वर्मा, लिपिक रामप्रसाद यादव बुद्धिराम, योगेश राय, हबीब नेता के इलावा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।