रविवार, 5 जनवरी 2025

अम्बेडकरनगर :बाबा श्याम लाल जी (103 वर्ष)के निधन से हिंदू समाज में शोक की लहर।||Ambedkar Nagar:A wave of mourning in Hindu society due to the demise of Baba Shyam Lal Ji (103 years).||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर :
बाबा श्याम लाल जी (103 वर्ष)के निधन से हिंदू समाज में शोक की लहर।।
।। ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक : देव धाम हनुमान मंदिर सदरपुर गांजा, अकबरपुर अंबेडकर नगर जो जलालपुर रोड पर स्थित है। जिसके प्रांगण में श्री हनुमान जी का मंदिर एवं भगवान महादेव का शिवलिंग विराजमान है और प्राचीनतम मंदिर बदहाल अवस्था में स्थित है और वहां के स्थानीय  लोगों का कहना है कि श्री राम जी एक बार वहां पर बनागमन के समय रात्रि विश्राम व दातुन करने के लिए रुके थे ।और यही इसी स्थान पर कई वर्षों पूर्व से अयोध्या से आए हुए श्री श्री 108 श्री श्यामलाल दास जी महाराज तपस्या करके लोगों का भला कर रहे थे अपने ज्ञान और अपने कर्मों से लोगों का सहयोग एवम मार्गदर्शन कर रहे। पिछले दिनांक03-01-2025 शाम पूजन के बाद संध्याकालीन 6बजे में  बाबा जी ने अपना  देह(शरीर) त्याग दिया इस घटना से मंदिर परिषद के सभी सदस्यों  एवं स्थानीय लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। और बाबा जी समाधि की शोभायात्रा भव्य तरीके से निकाली गई मंदिर परिषद के अध्यक्ष श्री इंद्रेश कुमार बाबा एवं सलाहकार श्री नरेंद्र कुमार गोंड कोषाध्यक्ष श्री सीताराम दास ,सचिव श्री विजय कुमार ,व्यवस्थापक श्री रमेश चंद्र, सह व्यवस्थापक श्री जगन्नाथ, के देखरेख में किया गया और उक्त विदाई शोभा यात्रा में मुन्ना अग्रहरि( सरदार) अमित यादव, पुजारी गंगाराम, विजय कनौजिया ,बुद्धू ,राकेश जायसवाल, बबलू पंडित , पवन गुप्ता ,सत्यम गोंड, राधेश्याम यादव आदि उपस्थित रहे और पूर्व सांसद राम अचल राजभर आदि बड़ी हस्ती भी बाबा जी के अंतिम यात्रा में शिरकत की और  शोभायात्रा निकाला और उनका समाधि मंदिर के प्रांगण में बनाया गया जिसमें अंबेडकर नगर , अयोध्या, बनारस ,इलाहाबाद से बहुत सारे साधु संतों ने शिरकत किया और सभी ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि देकर बाबा जी का  आशीर्वाद लिया और अध्यक्ष श्री इंद्रेश कुमार बाबा जी द्वारा कहा गया है कि 19 जनवरी को बाबा जी का 16वां होना है एवं बाबा जी के चाहने वाले और मंदिर के भक्तजनों वह नगर के सदस्यों के लिए बाबा जी वा ईश्वर की इच्छा तक के लिए भंडारा का आयोजन 19 जनवरी को किया गया है ।