आजमगढ़ :
प्रगतिशील शायर स्वर्गीय कैफी आज़मी का मनाया गया106वां जन्म दिवस।।
सिद्धेश्वर पाण्डेय
।।व्यूरो चीफ।।
दो टूक : आजमगढ़ जिले के मेज़वा स्थित फतेह मंजिल पर शायर स्वर्गीय कैफ़ी आजमी का 106 वां जन्म दिवस मंगलवार को मनाया गया। इस दौरान कैफ़ी आजमी गर्ल्स कालेज और चिकनकारी सेंटर की छात्राओं द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। वक्ताओ ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रगतिशील शायर स्वर्गीय कैफी आज़मी को आज भी उनकी शायरी के रूप में लोगों के जुबान पर आते रहते हैं ।
कैफ़ी की नज्म ‘प्यार का जश्न नई तरह मनाना होगा, गम किसी के दिल में सही गम को मिटाना होगा’ पेश किया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि अधिशाषी अभियंता ए के वर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष रामाशीष बरनवाल, चिकित्साधिकारी डाक्टर मोहम्मद अजीम, आशुतोष त्रिपाठी, संयोगिता ,जितेंद्र हरि पांडेय, सुनील कुशवाहा , ने शायर कैफ़ी आजमी की मूर्ति पर दीप प्रज्वलित और माल्यार्पण कर किया। मुख्य अतिथि अधिशाषी अभियंता ए के वर्मा ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे ऐसे महान तरक्की पसंद शायर के क्षेत्र में काम करने का मौका मिला। उनके बारे में बहुत सारी जानकारियां भी मिल रही हैं। उन्होंने अपने गांव में हर तरह की सुविधा दे रखी है। डाक्टर मोहम्मद अजीम ने कहा कि कैफ़ी आज़मी ने अपनी शायरी से समाज को बहुत कुछ दिया है। नगर पंचायत अध्यक्ष राम आशीष बरनवाल ने कहा कि कैफ़ी साहब की शायरी में गरीबों और मजलूमों का दर्द झलकता है। वही शायर स्वर्गीय कैफी आज़मी द्वारा प्रतिदिन प्रयोग करने वाले वस्त्रादि की प्रदर्शनी भी लगाई गयी थी । मेंजवा सोसाइटी के प्रबंधक आशुतोष त्रिपाठी ने सभी का आभार प्रकट किया। संचालन जीतेंद्र हरि पांडेय ने किया। इस मौके पर मनोज प्रजापति, जयराम, अफरोज, निखिल जायसवाल, शीतला प्रसाद, लल्लन,गोपाल,जय किशन पाण्डेय ,योद्धा गौतम ,नीरज गौड़ ,सन्तोष प्रजापति ,सुनील कुशवाहा आदि लोग थे।