बुधवार, 1 जनवरी 2025

लखनऊ : साइबर अपराधी ने अधिवक्ता के खाते से ट्रांसफर किये 1,18,400 रुपये।||Lucknow : Cyber ​​criminal transferred Rs. 1,18,400 from advocate's account.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
साइबर अपराधी ने अधिवक्ता के खाते से ट्रांसफर किये 1,18,400 रुपये।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के आलमबाग में रहने वाले एक अधिवक्ता के दो बैंक खाते से साइबर हैकरों ने लाखो रुपये ट्रांसफर कर लिए। जिसकी जानकारी अधिवक्ता को मोबाईल पर मैसेज आने पर हुई। ठगी के शिकार अधिवक्ता ने साइबर सेल समेत स्थानीय आलमबाग थाने पर शिकायत की है। आलमबाग इंस्पेक्टर कपिल गौतम ने बताया कि आदर्श नगर आलमबाग में रहने वाले पेशे से अधिवक्ता मनोज कुमार पांडेय के अनुसार उनका दो बैंक खाता इण्डियन बैंक शाखा आलमबाग और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में है। जिन खातों से आदित्य सिंह नामक युवक ने अमेजॉन के माध्यम से कुल 1,18,400 रुपये ट्रांसफर कर लिए जिसकी जानकारी उन्हें मोबाईल फोन पर मैसेज आने पर हुई। पीड़ित खाताधारक ने साइबर सेल समेत स्थानीय आलमबाग थाने पर शिकायत की है। खाताधारक की शिकायत पर आलमबाग पुलिस आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुटी है।