मऊ :
शीतलहर एवं ठंड को देखते हुए 14 जनवरी तक बच्चों की छुट्टी।।
।।देवेन्द्र कुशवाहा ।।
दो टूक : मऊ- जनपद मे शीतलहर एवं ठंड को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने समस्त मान्यता प्राप्त परिषदीय, सहायता प्राप्त, अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम के कक्षा 1 से लेकर 8 तक के विद्यालयों को बंद कर दिया है । गौरतलब है कि परिषदीय एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों में 31 दिसंबर को पढ़ाकर 14 जनवरी तक अवकाश पहले से ही स्वीकृत था।लेकिन अंग्रेजी/हिंदी माध्यम के मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अवकाश नहीं था लेकिन ठंड के प्रकोप को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी एक से आठ तक के विद्यालयों का अवकाश कर दिया है। इसके पहले यह अवकाश टुकड़ों में होता था, यानि कि ठंड को देखते हुए जिला अधिकारी के निर्देश पर विद्यालय बंद होता था । लेकिन अब एक साथ लगातार 31 दिसंबर से लेकर 14 जनवरी तक सभी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक मान्यता प्राप्त विद्यालय बंद रहेंगे। इस विषय की जानकारी मऊ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश के हवाले से जनपद मऊ के लिए आदेश निर्गत करते हुए कहा कि इस आदेश का पालन करना होगा।।