रविवार, 5 जनवरी 2025

लखनऊ : प्लॉट के नाम पर 15 लाख की ठगी, पैसा वापस मांगने पर दी धमकी।।Lucknow: Fraud of Rs 15 lakh in the name of a plot, threats given on asking for money back.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
प्लॉट के नाम पर 15 लाख की ठगी, पैसा वापस मांगने पर दी धमकी।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ मे सस्ते प्लाट के चक्कर मे आम लोग प्रापर्टी डीलरो व बोकरो के चक्कर मे फंसकर अपनी पसीने की कमाई गवा बैठते है। इसके बानगी एक 55 वर्षीय व्यक्ति से प्लाट दिलाने के नाम 15 लख रुपए की धोखाधड़ी का शिकार हो गया। जिसकी शिकायत सुशांत गोल्फ सिटी थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
विस्तार:
मिली जानकारी के मुताबिक थाना हुसैनगंज के पुराना किला कैंट रोड लखनऊ निवासी विशाल मेहरोत्रा ने थाना सुशांत गोल्फसिटी मे तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराया। इनके मुताबिक जनवरी 2023 में उनकी मुलाकात एक  प्रापर्टी ब्रोकर सत्येन्द्र प्रताप सिंह के माध्यम से अनीता गुप्ता पत्नी अनुज गुप्ता व अनुज गुप्त निवासी फ्लैट न 301, परक्यू टावर, ओमेक्स हाइट, विभूति खण्ड गोमती नगर लखनऊ से संपर्क किया। जिन्होंने एक भूखंड  गोमती ग्रीनस, गोमती नगर एक्सटेन्शन में  दिखाया जो कि उन्हें पसंद था, जिसकी कुल कीमत तीन करोड रूपए तय की गई और उससे  कहा गया कि मार्च 2023 में 10 से 15 तारीख के बीच में प्लॉट की रजिस्ट्री  उसके पक्ष में कर दी जाएगी। भूखण्ड पसंद आने पर ब्रोकर सत्येन्द्र की बात मानकर विशाल ने अनीता गुप्ता के यूनियन बैंक और इंडिया के खाता में  पन्द्रह लाख रुपये बतौर एडवान्स आरटीजीएस के माध्यम से  21 जनवरी 2023 को ट्रांसफर कर दिया। भूखण्ड की डील फाइनल होने के पर विशाल ने ब्रोकर सत्येन्द्र को भी नगद बीस हजार रूपये बतौर एडवांस कमीशन दिया था। उसके बाद मार्च 2023 से लेकर जुलाई 2024 तक लगातार वह अनुज गुप्ता व सत्येन्द्र से प्लाट की रजिस्ट्री के लिए कहता रहा लेकिन दोनों  कोई न कोई बहाना बनाते रहे । अनीता गुप्ता व अनुज गुप्ता न तो भूखण्ड की रजिस्ट्री ही कर रहे है और न ही  रुपया वापस कर रहे है ।  इसके बाद विशाल ने अनुज को फोन कर रजिस्ट्री के बारे में स्पष्ट कहा कि या तो रजिस्ट्री कर दो या फिर मेरा पैसा 15 लाख मय ब्याज के वापस कर दो तब आरोपियों ने  फोन पर भद्दी भद्दी गालिया दी और कहा गया कि जो करना है कर लो हम न तो रजिस्ट्री करेंगे और न ही पैसा वापस करेंगे उसके बाद अनुज ने फोन कट कर दिया और फिर जब  ने सत्येन्द्र को फोन किया तो सत्येन्द्र का फोन भी बंद जा रहा हैं। 
फिलहाल थाना सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर जॉच पड़ताल कर रही है।