अम्बेडकर नगर :
तहसील तिराहे के 200 मीटर के दायरे में नहीं खड़े होंगे वाहन।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अंबेडकरनगर जनपद के अकबरपुर तहसील तिराहे के 200 मीटर के दायरे में सड़क किनारे वाहनों के खड़ा करने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है। यहां जगह-जगह नो पार्किंग जोन के बोर्ड लगाए जाएंगे, ताकि शहर में लगने वाले जाम पर नियंत्रण करने के साथ ही यातायात सुचारु हो सके।जिले में चार लाख से अधिक वाहन एआरटीओ कार्यालय में पंजीकृत हैं। ऐसे में हर दिन शहर में वाहनों का जमावड़ा लगा रहता है। सोमवार के दिन हालात और भी बदतर हो जाते हैं। वाहनों का काफिला निकलते ही जाम की स्थिति हो जाती है। स्कूल वाहन के साथ ही एंबुलेंस भी जाम में फंसी नजर आती है।इस समस्या से निजात दिलाने के लिए बीते दिनों एसपी केशव कुमार से सबसे अधिक भीड़ वाले तहसील तिराहे के तीनों दिशाओं में 200 मीटर के दायरे मेंं सड़क किनारे किसी भी प्रकार के वाहनों के खड़ा करने पर प्रतिबंध लगाने का फरमान जारी किया है। ताकि शहरवासियों के साथ ही गैरजनपदों को जाने वालों का रास्ता सुगम हो सके और वे आसानी से अपने गंतव्य को जा सकें।मंगलवार को तहसील तिराहे से तमसा पुल की तरफ बाएं हाथ स्थित पीएनबी बैंक के सामने वाहन खड़े नजर आए। यही नहीं तिराहे से ओवरब्रिज तक जाने वाली सड़क पर पग-पग पर दो छोर पर बाइक खड़ी दिखीं। बैंक ऑफ बड़ौदा की मुख्य शाखा के पास नो-पार्किंग का बोर्ड लगा होने के बाद भी बड़ी संख्या में खड़े वाहन हाकिम के आदेश की अवहेलना करते नजर आए।
कोतवाल श्रीनिवास पांडेय ने बताया कि निर्देश का पालन कराया जा रहा है। नियम तोड़ने वाले 50 वाहनों का चालान भी किया गया है। सड़क किनारे स्थित भवन स्वामी अपना वाहन खड़ा करने की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें। सड़क पर वाहन खड़ा मिला तो कार्रवाई की जाएगी।