गुरुवार, 16 जनवरी 2025

अम्बेडकर नगर :24 से 26 जनवरी तक विकास और विरासत का संगम आयोजित होगा।||Ambedkar Nagar:A confluence of development and heritage will be organised from 24 to 26 January.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
24 से 26 जनवरी तक विकास और विरासत का संगम आयोजित होगा।।
।।  ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अंबेडकरनगर जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में दिनांक 24 से 26 जनवरी 2025 की अवधि में उत्तर प्रदेश दिवस- 2025 को समारोह पूर्वक आयोजित किए जाने के संबंध में बैठक की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि दिनांक 24 जनवरी, 2025 को यूपी दिवस के अवसर पर जनपद अंबेडकर नगर मुख्यालय अकबरपुर स्थित, हवाई पट्टी पर एक वृहद स्तरीय ऋण मेला एवं रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। ऋण मेले में 700 करोड़ रुपए से अधिक धनराशि के ऋण वितरण तथा विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा युवाओं को रोजगार के अवसर, शिलान्यास, लोकार्पण कार्यक्रम तथा विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट कर्मचारी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। उत्तर प्रदेश दिवस 2025 के आयोजन की थीम *"विकास व विरासत प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश है",* जनपद अंबेडकर नगर के विभिन्न विभागों द्वारा इसी थीम पर प्रदर्शनी, संगोष्ठी, सम्मेलन, सांस्कृतिक, कार्यक्रमों, प्रतियोगिताओं, रोड शो इत्यादि का आयोजन सुनिश्चित किया जाएगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि वे अपने अपने विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की विकास प्रदर्शनी/स्टॉल लगाकर अपने योजनाओं को प्रदर्शित करेंगे।इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अकबरपुर व जिला पंचायत राज्य अधिकारी को निर्देशित किया कि कार्यक्रम स्थल की संपूर्ण साफ- सफाई, पेयजल एवं मोबाइल टॉयलेट की समुचित व्यवस्था एवं उसकी अनवरत साफ सफाई को सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। साथ ही साथ समस्त नगर पंचायत/समस्त ग्राम पंचायतों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाते हुए साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि विभागीय अधिकारी अपने विभाग से संबंधित योजनाओं एवं उपलब्धियां का प्रदर्शनी के साथ-साथ रोजगार मेले में लाभार्थियों हेतु विशेष व्यवस्था के साथ-साथ अन्य समस्त व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे। इन कार्यों में किसी प्रकार की कोई शिथिलता न बरती जाए। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त 23 जनवरी, 2025 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती एवं 24 जनवरी, 2025 को उत्तर प्रदेश दिवस तथा 25 जनवरी, 2025 को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस/मतदाता जागरूकता दिवस तथा 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर भावपूर्ण ढंग से विविध कार्यक्रमों का आयोजन समस्त कार्यालय में किया जाएगा तथा समस्त कार्यालय अध्यक्षों द्वारा अपने अधीनस्थ दो उत्कृष्ट कर्मचारी की सूची एवं प्रशस्ति पत्र दिनांक 20 जनवरी, 2025 तक अनिवार्य रूप से तैयार कर ली जाए, इन कर्मचारियों को यूपी दिवस 2025 के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया जा सके। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अधिकारी पूर्ण मनोयोग से अपने-अपने दायित्वों का संपादन करें, सभी अपने विभाग से संबंधित तैयारियां समय से पूर्ण कर लें। यह सुनिश्चित करें कि कहीं पर भी किसी भी प्रकार की चूक ना हो छोटी-छोटी बातों पर भी विशेष ध्यान रखें और सभी विभाग यूपी दिवस 2025 के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को पूरी भव्यता एवं गरिमा के साथ आपसी समन्वय से आयोजित करें।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व द्वारा यूपी दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा एवं संबंधित विभागों के दायित्वो का विवरण प्रस्तुत किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, उप जिलाधिकारी अकबरपुर, जिला विद्यालय निरीक्षक आदि सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।