आजमगढ़ :
उत्कर्ष सिंह 24 की उम्र मे बने MBBS, बधाई देने वालों का लगा तांता।।
दो टूक : आजमगढ़ :जनपद के अहरौला क्षेत्र ग्राम पंचायत बस्ती भुजबल के पंडरी गांव निवासी उत्कर्ष सिंह पुत्र आलोक सिंह मात्र 24 साल की उम्र में एमबीबीएस बन गये । इस उपलब्धि पर क्षेत्र के लोगो और उनके शुभ चिंतको में हर्ष और बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
डाक्टर उत्कर्ष सिंह के पिता आलोक कुमार सिंह ने बताया कि उत्कर्ष सिंह को कजाकिस्तान से पांच साल तक पढ़ाई करने के बाद एमबीबीएस की डिग्री हासिल की है। भारतीय नियम के अनुसार विदेश से डिग्री लेने के बाद फारेंन मेडिकल ग्रेजुएट एक्जामिनेशन(FMGE) की परीक्षा पास करनी होती है परीक्षा का परिणाम दो दिन पहले आया है जिसमें उत्कर्ष सिंह पास कर लिए हैं। उत्कर्ष सिंह ने अपने सफ़लता का श्रेय अपने पिता आलोक कुमार सिंह और माता विजय लक्ष्मी सिंह को दिया है। बधाई देने वालों में सतेन्द्र सिंह,सुभाष चौबे, डॉ.प्रमोद मिश्रा,मनोज चौबे,डॉ काली प्रसाद सिंह,संतोष गुप्ता, भुपेंद्र सिंह, संतोष मोदनवाल आदि लोग मौजूद रहे।