गोण्डा- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत गोण्डा जनपद के सैकड़ो जोड़ों का विवाह सोमवार को रायल पैराडाइज में सम्पन्न हुवा।इसमें 49 जोडों का इस्लामिक पद्धति से तथा शेष का हिन्दू रीति रिवाज से विवाह संपन्न कराया गया। मुख्य अतिथि कीर्तिवर्धन सिंह केन्द्रीय राज्यमंत्री भारत सरकार ने विवाह मण्डप पर बैठे जोड़ों को आर्शीवाद देते हुए वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएँ दी। यहाँ जिले के अनेक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
बता दे की गोण्डा जनपद के सभी ब्लाको व नगरपालिका परिषद और नगर पंचायत को मिलाकर कुल 674 जोड़े सामूहिक विवाह योजना मे पंजीकृत थे। यहाँ पर कुल चार सौ उन्नयासी जोड़ों का विवाह इस आयोजन मे सम्पन्न कराया गया। इसमें 49 जोडों का इस्लामिक पद्धति से तथा शेष का हिन्दू रीति रिवाज से विवाह सम्पन्न कराया गया। इस कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए सीडीओ अंकिता जैन के निर्देशानुसार मैरिज हाल की विद्युत सुरक्षा व्यवस्था हेतु अधिशाषी अभियन्ता (विद्युत), भोजन की गुणवत्ता के लिए अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन व टेण्ट आदि की सुरक्षा के लिए अधिशाषी अभियन्ता पीडब्लूडी को अधिकृत किया गया था। उपहार सामग्री की गुणवत्ता तथा उपलब्ध कराये गये नमूनों से मिलान के लिए पांच सदस्यीय टीम गठित कर जांच भी करायी गयी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कीर्तिवर्धन सिंह केन्द्रीय राज्यमंत्री भारत सरकार ने विवाह मण्डप पर बैठे जोड़ों को आर्शीवाद देते हुए वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएँ दी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में किसी भी गरीब की बेटी के हाथ पीले होने से नहीं बचेगें वो चाहे किसी जाति व धर्म की हो। कहा की सामूहिक विवाह हेतु हमारी सरकार रूपये 51,000/- प्रति जोडे़ व्यय करती है। इसमें रूपये 10,000/- की उपहार सामग्री दी जाती है, तथा चांदी की पायल बिछिया, स्टील का डिनर सेट, पांच लीटर का प्रेशर कुकर, कन्या हेतु दो जोड़े कपडे, वर हेतु एक जोड़ा कपड़ा, दीवाल घडी, सौन्दर्य प्रशासन किट आदि गृहस्थी का सामान सम्मिलित होता है। उन्होंने कहा की विवाह उपरान्त रूपये 35,000/- कन्या के खाते में सीधे भेजे जाते है और रूपये 6,000/- आयोजन पर व्यय किया जाता है।