शुक्रवार, 24 जनवरी 2025

गोण्डा- ओटीएस कैम्प मे मौजूद विजलीकर्मी को जातिसूचक गाली देने व मारपीट कर अभिलेख फाड़ने के मामले मे 5 लोगो पर मुकदमा दर्ज

शेयर करें:
गोण्डा- ओटीएस कैम्प मे टीम के साथ मौजूद विजलीकर्मी को जातिसूचक गाली देने, मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने और सरकारी अभिलेख फाड़ने के मामले मे एक नामजद सहित 4 अन्य अज्ञात लोगो पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। दरअसल, अनुसूचित जाति का विद्युत विभाग मे तैनात तकनीशियन मुकुटराम बरवार जो की विद्युत उपकेन्द्र पूरे शिवा बख्तावर विद्दूत वितरण खण्ड प्रथम में कार्यरत है। उन्होंने गोण्डा नगर कोतवाली मे दिए हुए तहरीर मे कहा है की वह उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार उ0प्र0 सरकार की महत्वाकांक्षी एक मुश्त समाधान योजना के तहत पूर्व से निर्धारित स्थल बेलहरा कोठी पर 24 जनवरी को अपने अन्य सहयोगी कर्मचारियो के साथ कैम्प में मौजूद थे।अचानक कार्यस्थल पर कुछ लोगो द्वारा पहुँचकर उक्त जगह कैम्प करने से मना किया गया।
इसी बीच जातिसूचक शब्दो का इस्तेमाल करते हुए गाली गलौज के साथ मारपीट की गई। अन्य कर्मचारियों द्वारा उसे किसी तरह से बचाया गया। विवाद के बाद जानकारी मे पता चला कि अतुल मिश्रा पुत्र बडकऊ सहित अन्य 4 अन्य व्यक्ति थे, जो गाली गौलज के साथ मारपीट किये। साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। तहरीर मे कहा गया की अतुल मिश्रा ने डिस्कनेक्सन बुक को भी फाड दिया, जिसके कारण सरकारी कार्य में बाधा आई। साथ ही विवाद मे पीड़ित कर्मचारी अपनी डियूटी नही कर पाया और कैम्प भी निरस्त किया गया। उक्त घटना की सुचना होने पर कैम्प के कर्मचारियो सहित स्टाफ के अन्य तमाम लोग नगर कोतवाली पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओ मे केस दर्ज कराया।
इस दौरान कोतवाली मे मौके पर उप खंड अधिकारी नरसिंह नारायन भारतीय, अवर अभियंता अरुण कुमार, रामाजी, संतोष मौर्या, जितेंद्र मिश्रा, आमोद कुमार, सूरज गुप्ता, चंदन प्रजापति, तकनीशियन नरेंद्र मिश्रा, बृजेन्द्र सिंह, नीरज तिवारी, सतीश गुप्ता, राकेश यादव, रुपेश सोनी, ललित चौधरी, अम्बेश श्रीवास्तव, आशीष शुक्ला, अरविन्द वर्मा, जितेंद्र कुमार, अभिनव मौर्य, अवधेश शर्मा, अंजनी यादव, अरविन्द श्रीवास्तव, अखिलेश कुमार, गुड्डू श्रीवास्तव, विनय मिश्रा, अवर अभियंता विवेक कुमार, तकनीशियन उत्तम यादव, राहुल गुप्ता, जियाउद्दीन खान, धर्मेन्द्र शर्मा, प्रवेश पांडे, राहुल राय, अंकित मिश्रा, तकनीशियन राजीव वर्मा, तकनीशियन मधुर श्याम पाठक, अमित कुमार, कुलदीप आजाद आदि लोग मौजूद रहे।