बुधवार, 1 जनवरी 2025

गोण्डा- जनपद पुलिस से अधिवर्षिता आयु पूर्ण करने वाले 7 पुलिसकर्मी हुए सेवानिवृत्त, एएसपी पूर्वी ने शॉल व फूल-माला पहनाकर उज्ज्वल भविष्य की दी शुभकामनाएं

शेयर करें:
गोण्डा- जनपद पुलिस से 31 दिसंबर को 4 उपनिरीक्षक, 2 मुख्य आरक्षी व 1 अनुचर पुलिसकर्मी अपनी अधिवर्षिता आयु पूर्ण करने के उपरांत सेवानिवृत्त हुए। इस दौरान रिजर्व पुलिस लाइन स्थित राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी बहुउददेश्यीय हाल में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों को शॉल व फूल-माला पहनाकर छाता व अन्य धार्मिक पुस्तके भेंट करते हुए विदा किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी द्वारा सेवानिवृत्त हुए पुलिसकर्मियों से सेवानिवृत्त होने पर उनके द्वारा पुलिस विभाग को दिये गये योगदान की सराहना की गयी एवं सेवानिवृत्ति उपरांत भी पुलिस विभाग का यथासंभव सहयोग करने की अपेक्षा की गई। सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी गई। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सदर शिल्पा वर्मा, प्रतिसार निरीक्षक राकेश कुमार सिंह एवं सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों के परिवारीजन आदि मौजूद रहे।
"सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मियों का विवरण"
01- उ0नि0ना0पु0 मदन जी शुक्ल,
02- उ0नि0ना0पु0 राम अवध,
03- उ0नि0सा0पु0 भालचन्द,
04- उ0नि0 रेडियो हरिशंकर मिश्रा,
05- मु0आ0स0पु0 प्रभुनाथ मौर्या,
06- मु0आ0स0पु0 श्याम बली
07- अनुचर भगवान दास।