गुरुवार, 23 जनवरी 2025

आजमगढ़ :मार पीट मामले मे फरार चल रहे आरोपी के घर 82 की नोटिस चस्पा।||Azamgarh: Notice 82 pasted at the house of the accused who is absconding in the assault case.||

शेयर करें:
आजमगढ़ :
मार पीट मामले मे फरार चल रहे आरोपी के घर 82 की नोटिस चस्पा।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय ।।
दो टूक : आजमगढ के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के बिरादर गाँव में गुरुवार को  उपनिरीक्षक गौतम सरोज ने मुकदमे में फरार अभियुक्त सन्तोष यादव पुत्र बुधराम यादव के घर पर डुगडुगी पिटवा कर धारा 82 की नोटिस चस्पा किया। नोटिस चस्पा के दौरान गांव के लोग जुट गए ।
 उपनिरीक्षक फूलपुर गौतम सरोज ने गुरुवार को बताया कि मारपीट के मुकदमा आरोपी अभियुक्त  सन्तोष यादव पुत्र बुधराम यादव गांव बिरादर थाना फूलपुर काफी दिनों से फरार चल रहा है । कोर्ट के आदेश पर आरोपी अभियुक्त के घर पर डुगडुगी पिटवा कर नोटिस चस्पा की गई है ।