अम्बेडकरनगर :
चेकिंग करने पहुची बिजल विभाग की टीम से गाली गलौज मार पीट,केस दर्ज।।
दो टूक : अम्बेडकर नगर जनपद में एक तो चोरी दूसरे सीना जोरी की कहावत चरितार्थ करते हुए बगैर बिजली कनेक्शन के अवैध रूप से बिजली चोरी करते हुए पकड़ जाने पर फर्जी उपभोक्ता ने टीम को गाली गलौज देकर अपमानित किया। अवर अभियंता के नेतृत्व में अपमानित हुई टीम ने अवैध कनेक्शन की केबल काट लिया और चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया। प्रकरण जलालपुर डिविजन के कल्याणपुर उपकेंद से जुड़े कांदीपुर गांव का है। बीते सोमवार को अवर अभियंता अरविंद सिंह अपनी टीम के सदस्यों के साथ कांदीपुर गांव में बिजली चोरी और बड़े बकायेदारों की चेकिंग कर रहे थे। जब वे चेकिंग करते भावेश मिश्र उर्फ ( रेशू ) के घर पहुंचे और कनेक्शन से संबंधित कागजात की मांग की तो वे नहीं दिखा सके। अवर अभियंता अरविंद सिंह ने चोरी से बिजली जलाने पर भारी भरकम जुर्माना की बात कही तो अवैध कनेक्शन धारी भावेश बतमीजी पर उतर आया। अपने साथी अवधेश मिश्र आदि को बुला लिया। सभी समर्थक बिजली टीम को अपने अदब में लेने की कोशिश करने लगे और गाली गलौज देने लगे। बिजली टीम अवैध कनेक्शन धारी भावेश के दुरव्यवहार से सन्न रह गई। भारी विरोध के बाद टीम खंभे पर चढ़कर केबल काट दिया।
अवर अभियंता अरविंद सिंह ने बताया कि अवैध कनेक्शन धारी के विरुद्ध चोरी की धारा 135 1A में मुकदमा दर्ज किया गया।