अम्बेडकरनगर :
वाहन चोरी करने वाले गिरोह के चार शातिर युवक गिरफ्तार,चोरी के वाहन बरामद।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अम्बेडकरनगर जनपद के थाना इब्राहिमपुर इलाके मे पुलिस टीम ने वाहना चोरी करने वाले गिरोह के चार शातिर वाहन चोरों को पकड़ कर उनके निशान देही पर चोरी की चार बोलेरो गाड़ियां बरामद किया। हैं। बरामद वाहन जनपद जौनपुर, गोंडा और बस्ती से चुराई गई थीं।
विस्तार :
अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय ने.जानकारी देते हुए बताया कि थाना इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र एनवा बाजार के पास मे संघन वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को पकड़कर उनके पास से चोरी के चार वाहन बरामद किया गया है। पुलिस पूछताछ मे जिनकी पहचान शहनवाज उर्फ सेराज (आजमगढ़), नौशाद महाजन (कादीपुर, सुलतानपुर), आमिर कुरैशी (मुबारकपुर, सुलतानपुर) और मोहम्मद खलील (सुलतानपुर) के रूप में हुई है।एसपी केशव कुमार ने बताया कि ये चोर शातिर किस्म के हैं और बड़े पैमाने पर वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। खासकर शहनवाज पर तो दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं और वह पहले भी गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई का सामना कर चुका है।
अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। यह ऑपरेशन इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के एनवा बाजार के पास चलाया गया, जहां पुलिस ने इन चोरों को गिरफ्तार किया। एसपी ने बताया कि इन अपराधियों से पूछताछ जारी है और इनके और भी राज खुल सकते हैं।