अम्बेडकर नगर :
घरौनी वितरण कार्यक्रम का आयोजन, बांटे गए प्रमाण पत्र।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अम्बेडकर नगर के जलालपुर में तहसील सभागार में स्वामित्व योजना के तहत घरौनियों का वितरण किया गया। इसके अलावा, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के उद्बोधन का भी सजीव प्रसारण दिखाया गया। जिसमें स्वामित्व प्रमाण पत्र यानी घरौनी का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष एवं अयोध्या जिला प्रभारी डॉ मिथिलेश त्रिपाठी और विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख त्रिभुवननाथ ने जिला मंत्री पंकज वर्मा, एसडीएम पवन जायसवाल,तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव,जिला प्रतिनिधि देवेश मिश्र,प्रथम महिला मंडल अध्यक्ष सरिता निषाद ,नगर अध्यक्ष संदीप अग्रहरि ,शुभम पांडे समेत के साथ कई गांव के निवासियों को घरौनी प्रमाण पत्र वितरित किया।
डॉ मिथिलेश त्रिपाठी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शी सोच का परिणाम है कि अब कोई दबंग व्यक्ति किसी का घर नहीं छीन सकता। उन्होंने सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे आवास, आयुष्मान, सामूहिक विवाह, किसान सम्मान और लखपति दीदी का जिक्र करते हुए कहा कि इन योजनाओं ने देश से गरीबी हटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।इस घरौनी वितरण कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता केशव श्रीवास्तव लेखपाल रविकांत,अजय यादव,पूर्व नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र,भाजपा सभासद अनुज सोनकर ,आशीष सोनी,नगर महामंत्री कृष्ण गोपाल गुप्ता,विकाश निषाद सहित अन्य अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।