अम्बेडकर नगर :
डीएम की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस आयोजन से सम्बंधित तैयारी बैठक हुई आयोजित।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अंबेडकरनगर जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में 26 जनवरी 2025 गणतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रम के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि 25 जनवरी 2026 तक समस्त अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद/ नगर पंचायत अपने-अपने क्षेत्र में एक एक मलिन बस्ती की सफाई तथा जिला पंचायत राज अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी प्रत्येक ब्लॉक में एक-एक गांव में सफाई सुनिश्चित कराएंगे। तथा सभी विभाग अपने कार्यालय में भी सफाई व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान प्रभात फेरी के आयोजन के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया। मरीजों को फल वितरण के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी/मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया गया। शिक्षण संस्थानों में खेलकूद एवं साइकिल रेस सहित अन्य आयोजन के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक/ जिला कीड़ा अधिकारी को निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा सम्बन्धित विद्यालय के प्रधानाचार्य को निर्देशित किया गया कि सभी शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण तथा अभिवादन, तदोपरान्त सास्कृतिक कार्यक्रम, खेल-कूद, वाद विवाद प्रतियोगिता, का आयोजन करें। समस्त शिक्षण संस्थाओं में इस अवसर पर ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया जाये, जिसमें राष्ट्रगान "जन-गण-मन" का सामूहिक गायन भी सम्मिलित हो विद्यार्थियों को संक्षेप में स्वतन्त्रता संग्राम का इतिहास बताया जाये और सशस्त्र सैन्य बलों के बलिदान को नमन करते हुए देशभक्तों के जीवन के प्रेरक प्रसंग दोहराये जायें, जिससे राष्ट्रीय चेतना विकसित हो। नाटक विचार गोष्ठी तथा निबन्ध लेखन की प्रतियोगिताएँ भी यथा सम्भव आयोजित कराए। साथ ही साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी/ जिला आयुर्वेद अधिकारी को निर्देशित किया गया कि आयुष विभाग से बच्चों के योग प्रदर्शन का कार्यक्रम लोहिया भवन में आयोजित कराए। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी महोदय द्वारा तथा तहसीलों में उप जिलाधिकारी द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया जाएगा।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता,उप जिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहें।