बुधवार, 29 जनवरी 2025

अम्बेडकर नगर : एसडीएम और सिटी सी ओ ने महाकुम्भ स्नानार्थियों को भोजन के पैकेट किया वितरित।।Ambedkar Nagar : SDM and City CO distributed food packets to the Maha Kumbh bathers.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर : 
एसडीएम और सिटी सी ओ ने महाकुम्भ स्नानार्थियों को भोजन के पैकेट किया वितरित।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : तीर्थराज प्रयाग महाकुंभ की यात्रा कर रहे लोगों को क्षेत्राधिकारी नगर देवेंद्र कुमार व उपजिलाधिकारी नगर अरविन्द त्रिपाठी द्वारा बेवाना बॉर्डर 161 नंबर एक्सप्रेस वे कट पर महाकुम्भ प्रयागराज मेले में आने,जाने वाले श्रद्धालुओं को भोजन पैकेट वितरित किया गया! बता दें क्षेत्राधिकारी नगर व उपजिलाधिकारी नगर द्वारा मौनी अमावस्या स्नान के पर्व पर थाना बेवाना,दोस्तपुर कट पर बॉर्डर बैरियर ड्यूटी रूट डायवर्जन निरीक्षण के दौरान दूर दराज से महाकुम्भ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं को भोजन के पैकेट वितरित किये गए। तथा उनका कुशलक्षेम जानकर सुरक्षित व सुगम यात्रा के लिए शुभकामनायें व्यक्त की। साथ ही श्रद्धालुओं को एहतियातन आवश्यक दिशा निर्देशों से भी अवगत कराया!!