बुधवार, 1 जनवरी 2025

अम्बेडकरनगर :बिना नम्बर प्लेट की सवारी बस,यात्रियों की जान जोखिम मे डाल सड़को पर लगा रही दौड़।||Ambedkar Nagar:A bus without a number plate is running on the roads, risking the lives of passengers.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर :
बिना नम्बर प्लेट की सवारी बस,यात्रियों की जान जोखिम मे डाल सड़को पर लगा रही दौड़।।
।।ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक : अंबेडकर नगर शासन प्रशासन को जनता के प्रति कितनी वफादारी है जरा वीडियो में देखिए लगभग 15 दिन से बिना नंबर के धड़ल्ले से चल रही है बस पुलिस प्रशासन की आंखों के सामने से गुजरती है हमारे ईमानदार है एआरटीओ साहब यशस्वी तेजस्वी एआरटीओ अंबेडकर नगर महोदय के संरक्षण में गुजरती है एआरटीओ गेट के सामने से गुजरती है परंतु महोदय जी को अपनी ईमानदारी पर पूरा विश्वास है या तो यह वीडियो गलत है या तो फिर हम जैसे लिखने वाले गलत हैं भगवान जाने कौन गलत है