बुधवार, 29 जनवरी 2025

अम्बेडकर नगर :तेजरफ्तार बोलेरो ने पशुपालक को रौंदा एक मौत दूसरा घायल।||Ambedkar Nagar:A speeding Bolero ran over a cattle herder, one dead and another injured.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
तेजरफ्तार बोलेरो ने पशुपालक को रौंदा एक मौत दूसरा घायल।
पशुओं का चारा काटकर घर वापस आ रहे पशुपालक।
ए के चतुर्वेदी 
दो टूक : अंबेडकर नगर जनपद के थाना महरुआ इलाके के मथानी गांव में रिश्तेदार के साथ पशुओं का चारा काट कर घर वापस लौट रहे पशु पालक को अनियंत्रित बोलेरो वाहन ने टक्कर मार दिया। जिससे पशु पालक का इलाज के दौरान मौत हो गई।मौके पर वाहन चालक मोटरसाइकिल में गाड़ी रगड़ते हुए फरार हो गया। मृतक के बेटे की तहरीर पर महरुआ पुलिस ने सम्बंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 
जानकारी के मुताबिक महरुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत मथानी गांव निवासी जितेंद्र कुमार सिंह पुत्र शीतला प्रसाद सिंह का आरोप है कि बीते 27 जनवरी की सुबह लगभग 11:30 बजे उनके पिता शीतला प्रसाद सिंह अपने रिश्तेदार दिग्विजय प्रताप सिंह उर्फ मयंक पशु का चारा खेत से काटकर घर वापस आ रहे थे। घर के सामने सड़क किनारे मोटरसाइकिल रोक कर चालक दिग्विजय उर्फ मयंक लघु शंका करने चला गया उसके पिता मोटरसाइकिल के बगल में खड़े थे तभी बेवाना की तरफ से तेज गति से आ रही बोलेरो संख्या यूपी 45 डबल ए 7168 दूसरी गाड़ी को ओवरटेक करते हुए तेज व  लापरवाही पूर्वक चालक मोहम्मद दानिश पुत्र गयासुद्दीन निवासी मनसापुर ने जोर दार टक्कर मार दिया।जिससे भुक्तभोगी के पिता की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं भुक्तभोगी की तहरीर पर महरुआ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।