सोमवार, 13 जनवरी 2025

अम्बेडकर नगर :गन्ना लदे ट्रैक्टर पलटने से युवक की दबकर दर्दनाक मौत।||Ambedkar Nagar:A young man died a painful death after being crushed when a sugarcane laden tractor overturned.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
गन्ना लदे ट्रैक्टर पलटने से युवक की दबकर दर्दनाक मौत।
◆गांव में मचा कोहराम परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अंबेडकर नगर जनपद के थाना भीटी इलाके मे गन्ना लदे ट्रैक्टर टाली अचानक खाईं मे पलट जाने से ट्रैक्टर चालक की दबकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पहुची पुलिस ने चालक की शिनाख्त के बाद आवश्यक कार्रवाई कर शल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विस्तार :
मिली सूचना के मुताबिक थाना महरुआ क्षेत्र ग्राम मुकुंदीपुर निवासी विंध्याचल सिंह उर्फ बड़े स्वर्गीय कृष्ण चंद्र सिंह रविवार की रात  अपने गांव मुकुंदीपुर गांव से ट्रैक्टर टाली पर गान्न् लाद कर चलाकर मिझौड़ा चीनी मिल लेकर जा रहे थे की भीटी थाना क्षेत्र चन्हा चौराहा से लगभग 200 मीटर मिझौडा रोड पर पहुंचे थे कि तभी ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर बगल गड्ढे में पलट गया और मृतक ट्रैक्टर के बड़े चक्के के नीचे दब गया जिसे तत्काल क्षेत्रीय लोगों द्वारा जेसीबी मशीन से ट्रैक्टर को खड़ा कर पुलिस को सूचना देते हुए एंबुलेंस द्वारा तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा मृतक घोषित कर दिया गया जिसकी खबर क्षेत्र में फैलते ही चारों तरफ कोहराम मच गया और पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया और परिवार जनों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं अंतिम दर्शन के लिए हजारों की संख्या में महिला और पुरुष पहुंच गए जिनका अंतिम संस्कार गांव के बगल बाग में किया गया वहीं गांव वालों द्वारा बताया गया मृतक विंध्याचल सिंह दो भाई थे दूसरा भाई दुर्ग विजय सिंह नलकूप विभाग में पिता की मृतक आश्रित नौकरी करते हैं और बड़े भाई विंध्याचल सिंह घर पर रहकर खेती-बाड़ी तथा परिवार की देखभाल करते हुए गांव के बगल बाल्ली पटरे की  दुकान भी डाल रखी थी माता-पिता का लगभग 10 वर्ष पहले ही देहांत हो चुका था मृतक विंध्याचल सिंह के दो पुत्री एक लगभग 6 वर्ष और दूसरी चार वर्ष तथा एक ढाई महीने का पुत्र है मृतक की उम्र लगभग 32 वर्ष बताई जा रही है इस दर्दनाक घटना से गांव तथा क्षेत्र में कोहराम स मच गया है।
ओवर लोड लदे गन्ने ट्रैक ट्राली हो रहे हादसे के शिकार।