गुरुवार, 30 जनवरी 2025

अम्बेडकर नगर :पंछी क्रूरता: खुलेआम पंक्षी बुल-बुल पंक्षी प्रतियोगिता का आयोजन,हुई कार्रवाई।||Ambedkar Nagar:Bird cruelty: Bird competition organized openly, action taken.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
पंछी क्रूरता: खुलेआम पंक्षी बुल-बुल पंक्षी प्रतियोगिता का आयोजन,हुई कार्रवाई।।
 ।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अम्बेडकर नगर तहसील टांण्डा थाना बसखारी क्षेत्र में 29/01/2025 को बिना शासन के परिमिशन के किछौछा खादिम टोला में खेल बुलबुल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा था बेजुबान पक्षियो बुलबुल पर सट्टा लगाकर आयोजक मो० रईस पुत्र मो० अनीस निवासी किछौछा थाना बसखारी व मो० आजम पुत्र जैनु‌द्दीन निवासी किछौछा थाना बसखारी जनपद अम्बेडकरनगर द्वारा बुल बुल पक्षियो को आपस में लड़ाया जा रहा था जिससे बेजुबान पक्षियो को असनीय पीडा हो रही थी। जिस प्रकरण को पत्रकार सैयद शाहनवाज अशरफ ने शोसल मीडिया पर इस खबर को चलाया था जिससे झल्लाए उक्त दो विपक्षीगण एवं 6 अज्ञात व्यक्तियो द्वारा प्रार्थी को जान से मारने की धमकी दे रहे थे और शोसल मीडिया पर आपत्ति जनक शब्द का प्रयोग करके विडियो वायरल किया फिलहाल सोशल मीडिया पर खबर प्रकाशित होने के बाद बसखारी पुलिस तत्काल संज्ञान में लेकर प्रतियोगिता को कराया था। निरस्त
 *पत्रकार के मान सम्मान के साथ खिलवाड़ करने के बाद पत्रकार ने दिया थाने पर दी तहरीर* 
 पत्रकार छवि को धूमिल किया गया और पत्रकार के मान सम्मान को ठेस पहुंचाया गया इसको लेकर पत्रकार ने बसखारी थाने पर दिया था तहरीर बसखारी थानाध्यक्ष संत कुमार  सिंह ने तहरीर को संज्ञान में लेते हुए तत्काल दो नाम जड़ से अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत  कर दिया गया है। 
विपक्षियो ‌द्वारा 1. मो० आजम पुत्र जैनुद्दीन के ऊपर बसखारी थाने पर हत्या समेत गौकसी के दर्जनों मुकदमे भी दर्ज है । दो नाम जद 6 अज्ञात के खिलाफ पंछी क्रुरता समेत कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया मुकदमा पंजीकृत करके जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया।