शनिवार, 4 जनवरी 2025

अम्बेडकरनगर :कोटा चयन प्रक्रिया में मतदान के दौरान हुई झड़प,ग्रामीणों ने लगाया मनमानी का आरोप।||Ambedkar Nagar:Clashes took place during voting in the quota selection process, villagers accused of arbitrariness.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर :
कोटा चयन प्रक्रिया में मतदान के दौरान हुई झड़प,ग्रामीणों ने लगाया मनमानी का आरोप।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अंबेडकर नगर के जलालपुर में ग्राम सभा नसीरपुर कैथी में कोटा आवंटन हेतु आयोजित खुली बैठक में मारपीट कर अपने चहेते प्रत्याशी को जितवा देने के मामले में विपक्षियों द्वारा जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की गई है। 
कोटा आवंटन हेतु विभिन्न उम्मीदवारों ने प्रतिभाग किया था जिसका निर्णय वोटिंग के जरिये किया जाना था। इसी वोटिंग प्रक्रिया में गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुए विपक्षियों द्वारा मत गणना का विरोध किया गया तथा पुनः मतगणना के मांग की गई जिस पर उग्र होते हुए ग्राम प्रधान शकुंतला वर्मा तथा उनके प्रतिनिधि संदीप वर्मा द्वारा मारपीट शुरू कर दी जिसमें सर्वेश नाम के युवक का सर फट गया। आक्रोशित लोगों ने एडियो पंचायत प्रभात सिंह तथा ग्राम पंचायत सचिव जयप्रकाश शर्मा पर भी ग्राम प्रधान के पक्ष में मिलकर मतदान प्रक्रिया में मनमाने तरीके से कार्य करने का आरोप लगाया है। इस चुनाव को निरस्त कर दोबारा सक्षम अधिकारी के द्वारा कोटे के चयन हेतु माँग करने वालों में अनिल कुमार, पूजा भारती, रामगोपाल, अवधेश तिवारी, मधुबन, दीपू, अभिषेक, राकेश, सत्यम शुक्ला, अशोक, अशोक तिवारी, अंकित तिवारी आदि ने आरोप लगाया कि गिनती के समय दूसरे पक्ष में बैठे मतदाताओं की गिनती जबरिया जीतने वाले के पक्ष में करा दी गई और जब इसका विरोध शुरू हुआ तो अधिकारी भाग निकले।
 इस मुद्दे पर उपजिलाधिकारी सौरभ शुक्ला ने बताया कि घटना की रिपोर्ट खंड विकास अधिकारी द्वारा भेजी गई है। चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण निपटने के उपरांत गांव के दो गुटों में मारपीट हुई है।