सोमवार, 6 जनवरी 2025

अम्बेडकर नगर:सरकारी अस्पताल में फार्मासिस्ट बने डॉक्टर देख रहे मरीज।||Ambedkar Nagar:Doctors disguised as pharmacists are treating patients in a government hospital.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर:
सरकारी अस्पताल में फार्मासिस्ट बने डॉक्टर देख रहे मरीज।
◆अस्पताल नही डाक्टर, फर्मासिस्ट से भरोसे चल रहा काम।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अम्बेडकरनगर जनपद के जलालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से संबद्ध बाकरगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फर्मासिस्ट के भरोसे चल रहा है।
सरकारी अस्पताल का अधिकारियों के द्वारा औचक निरीक्षण किया जा रहा है इसके बाद भी कोई डाक्टर अस्पताल पहुंचने को तैयार नहीं है  प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात चिकित्सक बीते कई माह से है लापता उनके स्थान पर फार्मासिस्ट डाक्टर की तरह मरीजों की जांच कर दवा दे रहे है।
 नाम ना बताने की शर्त पर एक डॉक्टर ने बताया कि जनपद के बाकरगंज में तैनात डॉक्टर एक बड़े सत्ताधारी नेता के करीबियों से ताल्लुक रखता है इसी कारण वह लखनऊ से ड्यूटी करने नहीं आते है
यह हाल है जलालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से संबद्ध बाकरगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है ।
जहां सोमवार को अकेले फार्मासिस्ट राम पुजारी यादव अस्पताल में मरीजों की जांच कर दवा दे रहे थे।
सरकार ने अति पिछड़े ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवारों के स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आदि खोल रही है।
ऐसा ही एक सरकारी अस्पताल जलालपुर तहसील के बाकरगंज गांव में स्थापित है।
रसूलपुर बाकरगंज, कालेपुर महुवल, भिस्वा चिंतौना समेत अन्य आसपास के ग्रामीणों के इलाज के स्थापित इस अस्पताल पर डाक्टर और कर्मचारियों की कमी है। 
 सीएचसी अधीक्षकने बताया कि अस्पताल में तैनात डाक्टर त्रिपुरंजन पति त्रिपाठी डॉक्टर है जो लखनऊ में रहते हैं।
वर्तमान समय में इस अस्पताल पर तैनात डाक्टर बीते कई माह से लापता हो गए हैं।
इसकी सूचना लगातार सीएमओ कार्यालय को भेजी जा रही है इसके बावजूद किसी डाक्टर की तैनाती नहीं की जा रही है।
अस्पताल में डाक्टर नहीं होने से यहां तैनात फार्मासिस्ट जिसकी जिम्मेदारी डाक्टर द्वारा लिखे गए दवा को देना है वह जांच कर दवा दे रहा था।
◆फार्मासिस्ट राम पुजारी यादव ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयुर्वेदिक और होम्यो डाक्टर की तैनाती पर सवाल खड़ा कर दिया और कहा कि इनसे बढ़िया फार्मासिस्ट होते है।जिन्हें एलोपैथिक दवा की जानकारी होती है सोमवार को फार्मासिस्ट के अलावा अन्य कोई मौजूद नहीं था।
◆ डॉ जय प्रकाश अधीक्षक सीएचसी जलालपुर ने बताया कि पीएचसी में तीन लोगों की तैनाती है तैनात डाक्टर बीते कई माह से नही आ रहे है जिनके विषय में सीएमओ को सूचना दी गई है। डाक्टर उपलब्ध नहीं है लिहाजा फार्मासिस्ट मजबूरी में दवा आदि दे रहा है।