मंगलवार, 14 जनवरी 2025

अम्बेडकर नगर :ड्रीम कबड्डी लीग का हुआ समापन जिसमें विजेता रही ड्रीम डायमंड।||Ambedkar Nagar:Dream Kabaddi League concluded in which Dream Diamond was the winner.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
ड्रीम कबड्डी लीग का हुआ समापन जिसमें विजेता रही ड्रीम डायमंड।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अम्बेडकर नगर के जी एस एम पब्लिक स्कूल रतनपुरी मुजफ्फरनगर में आयोजित ड्रीम कबड्डी लीग का हुआ समापन जिसमें विजेता रही युवा फाइटर , उपविजेता रही शामली स्टार व द्वितीय उपविजेता रही ड्रीम डायमंड इसके अलावा अवध राइडर्स , अकबरपुर किंग, मेरठ टाइगर्स, मुजफ्फर नगर डेंजर वो सहारन पुर शुरमा टीमों का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा और सभी टीमों को भी सम्मानित किया गया ।
इस लीग के फाउंडर डॉ० जी प्रवीण शेट्टी (इंटरनेशनल एंबेसी मेम्बर) ने बताया कि इस लीग के माध्यम से खिलाड़ियों को एक अच्छा प्लेटफॉर्म दिया जा रहा है, ठाकुर मोहित सोम ने बताया कि प्रथम, द्वितीय  व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को नगद पुरुस्कार ओर मेडल, ट्रॉफी व लीग का सर्टिफिकेट देकर खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। लीग के अध्यक्ष आदर्श प्रताप सिंह ओर लीग फाउंडर डॉ० जी० प्रवीण शेट्टी ने बताया कि ये सीजन 1 था अभी सीजन 2 में खिलाड़ियों को और बेहतर सुविधाएं संस्था के द्वारा दी जाएगी।इस मौके पर गौरवा नन्द महराज,शिवकुमार शर्मा राष्ट्रीय महासचिव किसान यूनियन किसान,देवेंद्र मुखिया,विवेक बालियान (डॉ संजीव बालियान पूर्व सांसद मुजफ्फर नगर),राम नाथ सिंह डिस्ट्रिक्ट कॉपरेटिव बैंक चेयरमैन, आदेश सोम , मनोज राणा समाजसेवी,संजय सोम,सुबोध सोम, अरविंद सोम, संदीप शेरा, सामबीर तालियान मिस्टर वर्ल्ड, विनीत सिरोहा सचिव उत्तर प्रदेश इंडियन यूथ गेम्स एसोसिएशन, रोहित चौहान यू पी डी बी ए अध्यक्ष, टोनी मालिक ,नितिन शर्मा यू पी डी बी ए उपाध्यक्ष , रविकांत शर्मा यू पी डी बी ए कोषाध्यक्ष, हिमांशु शर्मा, विकाश पुंडीर शामली जिला अध्यक्ष डी बी ए, अजय धीमान मीडिया प्रभारी यू पी डॉज बॉल एसोसिएशन 
प्रहलाद नारायण जिला सचिव अमेठी व दिव्यांशु तिवारी जिला सचिव अंबेडकर नगर समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।