शुक्रवार, 24 जनवरी 2025

अम्बेडकर नगर :नकाबपोश बदमाशों ने कोटेदार को लूटा।||Ambedkar Nagar:Masked miscreants looted the ration dealer.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
नकाबपोश बदमाशों ने कोटेदार को लूटा।
।।  ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अंबेडकरनगर जनपद के अकबरपुर शहर क्षेत्र में मंगलवार की रात नकाबपोश बदमाशों ने कोटेदार सुनील (23) की न सिर्फ पिटाई की, बल्कि नकदी व बाइक-मोबाइल लूट लिया। एक के बाद एक डंडे से कई वार किए। इससे सुनील के सिर, पैर में गंभीर चोटें आईं और वह मौके पर ही बेहोश हो गए। शहर में हुई इस वारदात ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी।
शहजादपुर कस्बे के छावनियां संघतिया मुहल्ला निवासी पीड़ित सुनील के मुताबिक वह शहजहांपुर वार्ड के कोटेदार हैं। मंगलवार रात नौ बजे जिला अस्पताल में भर्ती अपने एक रिश्तेदार को देखने के लिए गए थे। 9:30 बजे बाइक से जौहरडीह रेलवे क्राॅसिंग से पंडाटोला की तरफ घर जा रहे थे। तमसा नदी से पहले बाबा के मजार के पास पहुंचे ही थे, तभी पहले से मौजूद नकाबपोश तीन बदमाशों ने डंडे से उनपर हमला कर दिया। वह बाइक लेकर गिर पड़े। इसके बाद बदमाशों ने उनके ऊपर डंडे से कई वार किए। गंभीर चोट लगने से वह बेहोश हो गए। पीड़ित के मुताबिक बदमाश उनकी जेब में रखे 7200 रुपये, दो मोबाइल और बाइक लूटकर भाग निकले। 15 मिनट बाद जब उन्हें होश आया तो वह घर आए। पत्नी कादंबरी को घटना की जानकारी दी। बदमाशों के डर के नाते रात में किसी को कुछ नहीं बताया। बुधवार को पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। कोतवाली प्रभारी श्रीनिवास पांडेय ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच कराई जा रही है। जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।