शनिवार, 18 जनवरी 2025

अम्बेडकर नगर :आमने सामने बाइक टक्कर मे एक युवक मौत दूसरे की हालत नाजुक।।Ambedkar Nagar:One youth died and the other is in critical condition in a head on bike collision.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
आमने सामने बाइक टक्कर मे एक युवक मौत दूसरे की हालत नाजुक।।
। ए के चतुर्वेदी ।
दो टूक : अम्बेडकरनगर के जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के बसखारी मार्ग पर दो बाइको के बीच आमने-सामने की हुई टक्कर में जहां एक की मौत हो वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल ले गई जहां पर चिकित्सक ने  एक को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल दूसरे को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।घटना जलालपुर कोतवाली के मंगुराडीला चौराहे से बसखारी रोड के कुछ ही दूर स्थित तालाब के पास घटित हुई। कोतवाली के सोनगांव निवासी रामनाथ मौर्य पुत्र राम टहल मौर्य बाइक से बसखारी से वापस अपने घर आ रहे थे। इसी दौरान सोनगांव गांव के ही पंकज राजभर पुत्र जयराम राजभर अपने रिश्तेदारी में खिचड़ी लेकर जा रहे थे। मांगुराडीला चौराहे से बसखारी रोड स्थित महज 200 मीटर दूरी पर स्थित तालाब के पास दोनों बाइकों का आमने-सामने टक्कर हो गई । टक्कर में दोनों बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना देख आसपास के ग्रामीणों के साथ राहगीरों की भीड़ जुट गई। एंबुलेंस दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर ले आई।  जहां पर चिकित्सक ने रामनाथ को मृत घोषित कर दिया। पंकज के सर में गंभीर चोट लगने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जलालपुर पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।