सोमवार, 13 जनवरी 2025

अम्बेडकर नगर :सौरभ गुप्ता बने सांख्यिकी अधिकारी लोगों ने दी बधाई।||Ambedkar Nagar:People congratulated Saurabh Gupta as he became a Statistical Officer.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
सौरभ गुप्ता बने सांख्यिकी अधिकारी लोगों ने दी बधाई।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अंबेडकर नगर। जलालपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत मालीपुर निवासी सौरभ गुप्ता का चयन सहायक सांख्यिकी अधिकारी के पद पर सुलतानपुर जिले में हुआ हैं।‌
दो टूक मीडिया प्रतिनिधि से बात- चीत में उन्होंने बताया कि कड़ी मेहनत और लगन से किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता हैं इसकी प्रेरणा हमें अपने स्वर्गीय दादा राम लौट गुप्ता से मिली है जो कि मेडिकल आफिसर थें इनके पिता मेडिकल की दुकान चलाते हैं। सौरभ गुप्ता ने इसका श्रेय अपने माता मीरा देवी व पिता विनोद कुमार अग्रहरी तथा गुरुजनों व मित्रों को देते हैं। श्री गुप्ता ने सफलता का मूल मंत्र बताया कि जिन लोगों की आदत सकारात्मक सोच के साथ मेहनत करने की होती है उन्हें कामयाबी जरूर मिलती है। मेहनत की वजह से देर ही सही, लेकिन लक्ष्य पूरे हो ही जाते हैं। कभी निराश नहीं होना चाहिए। सौरभ गुप्ता के आवास पर उनके मित्रों व शुभचिंतकों का बधाई देने के लिए तांता लगा हुआ हैं।