अम्बेडकर नगर :
सड़क सुरक्षा: साइन बोर्ड लगाकर लोगों को जागरूक करने मे जुटा प्रशासन।।
सड़क हादसों में सिर में चोट लगने से होती है अधिक मौते।।
दो टूक : अम्बेडकर नगर जनपद प्रतिवर्ष सड़क हादसों में जहां 13 लाख से अधिक लोगों की जान चली जाती है, वहीं पांच करोड़ लोग घायल या अपंग हो जाते हैं.रविवार को यातायात निरीक्षक द्वारा साइन बोर्ड लगाकर लोगों को यातायात के प्रति जागरूक किया गया।सड़क पर चलने, वाहन ड्राइव करते समय मोबाइल पर बात करना एवं सीट बेल्ट बांध कर सुरक्षित यात्रा के नियमों की जानकारी दीं। यातायात निरीक्षक जय बहादुर यादव ने अपील की कि बाइक सवार हमेशा हेलमेट पहन कर बाइक चलाए। क्योंकि सिर सलामत, तो सब सलामत। ज्यादातर जानें सिर में चोट लगने से जाती हैं।यातायात नियमों का पालन करना सभी की नैतिक जिम्मेदारी है।इनके पालन करने से किसी का कोई नुकसान नहीं होता है, बल्कि यह जीवन दान देते है। हम अक्सर अपने जीवन को सही मार्ग पर ले जाने के लिए कुछ नियम व उद्देश्य बनाते है। इसी तरह सड़क पर सही सलामत चलने के लिए यातायात नियमों को भी अपने जीवन का हिस्सा बनाएं।आज की युवा पीढ़ी बाइक से तेज रफ्तार में निकलते नजर आते है। अभिभावकों की जिम्मेदारी है कि वह बच्चों को हेलमेट लगाने व यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दें। यातायात निरीक्षक ने कहा कि जिंदगी बहुत अमूल्य है, इसे संजोकर रखें। लोगों को जागरूक करने के दौरान यातायात विभाग के कर्मचारी अतुलेंद्र प्रताप सिंह ,अंकुश चौधरी, राम प्रवेश यादव, एस के राय द्वारा वाहन चालकों को जागरूक करने का प्रयास युद्ध स्तर पर किया गया।