अंबेडकर नगर :
तमसा का पानी हुआ जहरीला रातो-रात हजारों मछलियों की मौत।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अम्बेडकर नगर की तमसा नदी जहरीली हो गई है प्रदूषित पानी के चलते इस नदी की हजारों मछलियों की रातो- रात मौत हो गई है नदियों का प्रदूषण गंभीर रूख अख्तियार करते जा रहा है फसलों के साथ-साथ अब पानी में रहने वाले जीवों के लिए भी इन नदियों का पानी खतरा बनते जा रहा हैं।
अम्बेडकरनगर की तमसा नदी भी अब इसी राह पर चल पड़ी है दूषित पानी के चलते इस नदी की हजारों मछलियां मर गई है सिंचाई के लायक नहीं रहा इस नदी का पानी
बता दें कि नदी के किनारे स्थित अकबरपुर चीनी मिल द्वारा नदी के तल में रासायनिक रूप से मिश्रित पानी छोड़े जाने के कारण पानी को प्रदूषित हो गई है नतीजतन पानी प्रदूषित हो गया है. इस दूषित पानी के कारण नदी में हजारों मछलियां मर चुकी हैं. इस नदी से किसान अपने खेत की सिंचाई करते थे लेकिन अब इसका पानी सिंचाई के लायक भी नहीं रहा जिससे किसानों में आक्रोश व्याप्त है।
*जहर में तब्दील हो चुका है नदी का पानी*
हालांकि, अब स्थिति पहले जैसी नहीं रही. तमसा नदी का पानी पूरी तरह से जहर में तब्दील हो गया है. आज बेचारे किसान इस नदी के जहरीले पानी की मार झेल रहे हैं. उन्हें अपने इस्तेमाल के लिए इसी काले पानी का उपयोग करना पड़ रहा है. पानी की उपलब्धता के बाद भी वह किसी काम का नहीं रहा.नागरिकों का कहना है कि चीनी मिल की ओर से केमिकल युक्त पानी छोड़े जाने के चलते ऐसा हुआ है। एक तरफ जहां केमिकल युक्त पानी से नदी में मछलियां मर रही हैं,
नदी अयोध्या जनपद से अंबेडकरनगर जिले में आती है। श्रवणक्षेत्र धाम में मड़हा व बिसुही का संगम तट है। यहां से तमसा बनकर यह नदी अकबरपुर, जलालपुर नगर होते हुए आजमगढ़ जनपद के लिए निकल जाती है। नदी के किनारे जिले में मिझौड़ा में अकबरपुर चीनी मिल स्थित है। आरोप है कि इस मिल द्वारा मनमाने तरीके से केमिकल युक्त पानी नदी में अक्सर छोड़ दिया जाता है। इससे नदी में मछलियों समेत अन्य जीव जंतुओं को नुकसान पहुंचता है। तमसा नदी में मछलियां करने की खबर पाकर ग्रामीण मछली पकड़ने के लिए नदी के तटों पर भीड़ इकट्ठा हो गई। इसकी खबर दूर दराज के ग्रामीणों को लगी तो बड़ी संख्या में लोग नदी पर पहुंच गए। वहीं दूसरी तरफ आने वाले समय में अन्य जीव जंतुओं पर भी इसका प्रतिकूल असर पड़ेगा। नागरिकों ने मिल की मनमानी पर कड़ी नाराजगी जाहिर जताई और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।