सोमवार, 13 जनवरी 2025

लखनऊ :ATM कार्ड बदल कर खाते से पैसा निकालने वाला गिरफ्तार।||Lucknow: Man arrested for withdrawing money from account by changing ATM card.||

शेयर करें:
 लखनऊ :
ATM कार्ड बदल कर खाते से पैसा निकालने वाला गिरफ्तार।।
दो टूक : लखनऊ के थाना आलमबाग पुलिस टीम ने मदद के नाम पर एटीएम कार्ड बदलकर अकाउण्ट से पैसा निकालकर धोखाधडी करने वाले शातिर युवक को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया। युवक के पास से इण्डियन बैंक का एटीएम कार्ड एवं 7,000/- रुपये नगद, कूटरचित नम्बर प्लेट मोटर साईकिल (साइन नीला रंग) बरामद किया।
विस्तार :
कोतवाली आलमबाग इस्पेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 26 दिसम्बर को मोहम्मद इरफान निवासी बदली खेड़ा कानपुर रोड पोस्ट मानस नगर थाना सरोजनी नगर लखनऊ द्वारा पटेल नगर स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम बूथ से अपने एटीएम कार्ड के द्वारा रुपए निकालने गया, जहां पर एक अज्ञात व्यक्ति आकर इरफान के एटीएम कार्ड अपने एटीएम कार्ड से आपस में बदल कर धोखाधडी करके बैंक खाते से 25000/- रूपये निकाल लिया।
मोबाइल पर मैसेज आने पर जानकारी हुई तो स्थानीय थाने मे तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराया। पुलिस टीम ने सूचना के बाद एटीएम बूथ के आस पास सीसीटीवी कैमरो चेक करते अज्ञात युवक की तलाश शुरु कर दी। छानबीन के दौरान मुखबिर की सूचना पर सोमवार तड़के भोर मे एटीएम कार्ड धोखे से बदलकर बैंक अकाउण्ट से पैसा निकालकर धोखाधडी करने वाले आरोपी त्रिभुवन पुत्र छोटेलाल उर्फ हेतराम उम्र करीब 31 वर्ष नि0 923/1 ग्योडी थाना खन्ना जिला महोबा हाल पता अमिताभ श्रीवास्तव का किराये का मकान 557/24 ड मोहल्ला ओमनगर थाना आलमबाग लखनऊ को रेलवे सेतु निगम कारखाने की ओर से आने वाले रोड पर टेढी पुलिया की ओर जाने के लिए राजकीय उद्यान से गिरफ्तार कर लिया। इसके विरुद्ध 
यूपी के कोतवाली नगर जनपद बाँदा। थाना गोविन्द नगर जनपद कानपुर नगर। थाना नोएडा जनपद गौतमबुद्ध नगर। थाना मौदहा जनपद हमीरपुर मे अपराधिक मामले दर्ज है।।