आजमगढ़ :
बदमाशों ने मजदूर की पीट पीटकर हत्या,साथी की हालत गम्भीर।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ जिले के कोतवाली फूलपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत नेवादा की सीमा पर स्थित के मोबाइल टावर के पास हमलावरों ने लूट की नीयत से दिहाड़ी करने वाले मजदूर को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिए। जिसके चलते एक साथी की मौत हो गयी। वही दूसरा साथी घायल है जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच मे जुटी हुई है। घटना से घर में कोहराम मच गया। मौके पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद है ।
विस्तार :
बुधवार की बीती रात लगभग आठ बजे खुरासो बाजार से बाइक से दीपचंद राजभर पुत्र राम पलट और विजई पुत्र चुन्नू अपने घर शेखबलिया जा रहे थे। नेवादा गांव में दूर संचार टावर के पास चार-पाँच की सख्या खड़े अपराधियो ने बाइक सवारों को लाठी डंडे और हाकी से बुरी तरह मारकर जख्मी कर दिया। इसके बाद बाइक सहित पैसा आदि लेकर मोके से फरार हो गए। शोर शराबा सुनकर अगल बगल के ग्रामीण मोके पर पहुँच गए। गांव का ही देखकर आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर ले गए। जहाँ डॉक्टरों ने दीपक 40 पुत्र रामपलट निवासी नेवादा को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल विजई 38 पुत्र चुन्नू निवासी शेखवलिया का सुदनीपुर स्थित प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने दीपक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।दीपक की मौत से उनकी मां, पत्नी और बेटी का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। दीपक के पास 2 बेटी एक बेटा है। बेटा शनि राजभर की शादी हो गयी है। पंजाब के लोधियाना शहर में मजदूरी करता है। बड़ी बेटी खुशी की शादी तय कर रखा था। इस वर्ष 4जून को शादी थी। तीसरी अंकिता है। बेटियों की दहाड़ सुनकर उपस्थित ग्रामीणों की आँख नम हो जा रही है।पापा हमने के छोड़ के चल गईला, हमने के सहरा अब के होई।
ग्रामीणों सहित परिजनों का कहना है कि मारपीट कर लूट हुई है। वहीं, पुलिस का कहना है शराब के नशे में विवाद हुआ और मारपीट की घटना हुई है।
इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक फूलपुर सच्चिदानंद का कहना है कि आरोपी गांव के ही हैं। शराब पीने को लेकर मारपीट की घटना हुई है। जिसमें एक ब्यक्ति की मृत्यु हो गयी है। कई व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल लगा दिया गया है। अपराधियो की तलाश चल रही है।