गुरुवार, 9 जनवरी 2025

आजमगढ़ : महेंद्र फ्यूल्स पेट्रोल पंप पर हुआ ग्राहक सम्मान समारोह का आयोजन।||Azamgarh : Customer felicitation ceremony organized at Mahendra Fuels Petrol Pump.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
महेंद्र फ्यूल्स पेट्रोल पंप पर हुआ ग्राहक सम्मान समारोह का आयोजन।।
 ।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ जनपद के फूलपुर तहसील क्षेत्र के रसूलपुर अहमद अली गांव स्थित महेंद्र फ्यूल एंड किसान सेवा केंद्र पर गुरुवार को स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि माहुल नगर पंचायत के चेयरमैन लियाकत अली और विशिष्ट अतिथि इंडियन ऑयल के विपणन अधिकारी गौरव श्रीवास्तव रहे।
 जिसमें इंडियन ऑयल के सभी ग्राहकों को माला पहनाकर स्वागत करने का साथ ही पंप पर मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गई।
 इस अवसर पर इंडियन ऑयल के विपणन अधिकारी गौरव श्रीवास्तव ने कंपनी द्वारा ग्राहकों के लिए जारी किए गए इनामी स्कैनर कोड की जानकारी दी।उन्होंने कहा कि कंपनी ने ग्राहकों के लिए इनामी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है और हर पेट्रोल पंप पर एक स्कैनर दिया गया है । जिसमे इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप से 31 मार्च  पर 300 रुपए का पेट्रोल लेने पर मोटरसाइकिल और 1000 रुपए का पेट्रोल लेने पर कार इनाम में रखा गया है।पेट्रोल लेने के बाद ग्राहक पंप पर दिए गए स्कैनर को स्कैन कर इस प्रतियोगिता में भाग्य अजमा सकते है।मुख्य अतिथि चेयरमैन लियाकत अली ने कहा कि इंडियन ऑयल ने किसान सेवा केंद्र के माध्यम से शहर से लेकर गांव तक नागरिकों की सुविधा का ध्यान रखा है।उन्होंने ग्राहकों से इंडियन ऑयल द्वारा दी जा रही सुविधा का भरपूर लाभ लेने की लोगों से अपील किया।
 इस अवसर पर अक्षय जायसवाल,अभिषेक जायसवाल, ओमप्रकाश विश्वकर्मा,रमेश यादव, राकेश यादव,मो फहीम आदि रहें।अंत में पेट्रोल पंप मालिक महेंद्र जायसवाल ने सभी आगंतुकों का आभार प्रगट किया।