आजमगढ़ :
जुगाड़ के चक्कर में गौवंश के पैर हुए खराब, करनी पड़ी सर्जरी।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ जनपद के तहसील बूढनपुर क्षेत्र के कटार गांव में नीम हकीम के चक्कर में सोमवार को एक आठ माह के गौवंश के पैर की सर्जरी करनी पड़ी तब जाकर गौवंश के साथ ही पशुपालक की परेशानी दूर हुई।
मामला उक्त गांव निवासी संजय सिंह नाम के पशुपालक के आठ महीने के गौवंश (बछिया) से जुड़ा हुआ है।पांच महीने पूर्व उक्त बछिया का बायां पैर पाइप में फंसकर टूट गया। परेशान पशुपालक गांव में ही एक नीम हकीम के चक्कर में पड़ गया। हालांकि उस नीम हकीम ने किसी तरह पैर को जोड़ने का काम किया,पर हड्डी गलत तरीके से जोड़ने के कारण उम्र के साथ ही हड्डी बाहर की तरफ बढ़ने लगी। गौवंश के साथ ही पशुपालक भी परेशान सा रहने लगा। अन्ततः वह बूढ़ापुर स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय पर तैनात पशु चिकित्सा अधिकारी डाक्टर आलोक सिंह पालीवाल से अपनी परेशानी को साझा किया।जिस पर सोमवार को डाक्टर पालीवाल अपने पैरावेट संग मौके पर पहुंच जनरल एनेस्थीसिया में पैर की सर्जरी की। सर्जरी के बाद जहां गौवंश राहत महसूस करती हुई दिखी, वहीं पशुपालक ने भी राहत की सांस लेते हुए चिकित्सक के प्रति आभार व्यक्त किया।इस दौरान पैरावेट मिथिलेश यादव मौजूद रहे।